उत्तराखंड: सरकार ने जारी किया नया आदेश, अब इस दिन तक बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय
देहरादून। आज प्रदेश में इस साल के सबसे ज्यादा केस आये है। ऐसे में 26 अप्रैल तक बंद होने वाले सरकारी कार्यलय को नए आदेश से सरकार ने प्रदेश में सरकारी कार्यालयों को 28 अप्रैल तक बंद करने के लिए निर्देश दिए जे। पहले 23 24 और 25 अप्रैल तक के दिए गए थे। अब नए आदेश के बाद 26, 27 और 28 अप्रैल तक सभी शासकीय कार्यालय बंद रखे जायेगे।
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार ने सख्ती दिखाते हुए एक बार फिर सभी सरकारी कार्यालय 28 अप्रैल तक बंद कर दिए हैं। इसके लिए डॉ. पंकज कुमार पांडेय की ओर से आदेश जारी किया गया है। इसे पहले सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार ने 23 से 25 अप्रैल तक सरकारी कार्यालय बंद करने का आदेश दिया था जिसके बाद शनिवार को फिर नया आदेश जारी कर दिया गया।
बता दें कि सचिवालय समेत कई सरकारी कार्यालयों में अधिकारी व कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आये है। ऐसे में सरकार कोई लापरवाही बरतना नहीं चाहती है। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखकर अब सरकार ने सरकारी कार्यालयों को 26 से 28 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। लेकिन विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मुख्यालय में उपस्थित रहेंगे। और हिदायत दी है कि कोई भी कर्मचारी अपना मोबाइल फोन स्वीच ऑफ नहीं करेंगा। किसी भी समय जरूरत पडऩे पर अधिकारी व कर्मचारी को कार्यालय बुलाया जा सकता है।