उत्तराखंड: सरकार ने जारी किया नया आदेश, अब इस दिन तक बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय

खबर शेयर करें

देहरादून। आज प्रदेश में इस साल के सबसे ज्यादा केस आये है। ऐसे में 26 अप्रैल तक बंद होने वाले सरकारी कार्यलय को नए आदेश से सरकार ने प्रदेश में सरकारी कार्यालयों को 28 अप्रैल तक बंद करने के लिए निर्देश दिए जे। पहले 23 24 और 25 अप्रैल तक के दिए गए थे। अब नए आदेश के बाद 26, 27 और 28 अप्रैल तक सभी शासकीय कार्यालय बंद रखे जायेगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने नुक्कड़ जनसभाओं से मांगा जनता से समर्थन

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार ने सख्ती दिखाते हुए एक बार फिर सभी सरकारी कार्यालय 28 अप्रैल तक बंद कर दिए हैं। इसके लिए डॉ. पंकज कुमार पांडेय की ओर से आदेश जारी किया गया है। इसे पहले सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार ने 23 से 25 अप्रैल तक सरकारी कार्यालय बंद करने का आदेश दिया था जिसके बाद शनिवार को फिर नया आदेश जारी कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: शहर में कल निकलेगी उत्तरायणी मेला शोभा यात्रा, रूट देखकर निकले घर से

बता दें कि सचिवालय समेत कई सरकारी कार्यालयों में अधिकारी व कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आये है। ऐसे में सरकार कोई लापरवाही बरतना नहीं चाहती है। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखकर अब सरकार ने सरकारी कार्यालयों को 26 से 28 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। लेकिन विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मुख्यालय में उपस्थित रहेंगे। और हिदायत दी है कि कोई भी कर्मचारी अपना मोबाइल फोन स्वीच ऑफ नहीं करेंगा। किसी भी समय जरूरत पडऩे पर अधिकारी व कर्मचारी को कार्यालय बुलाया जा सकता है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।