उत्तराखडः लोक कलाकारों के लिए पहाड़ प्रभात ने शुरू किया “हमर संस्कृति हमर कलाकार” काॅलम, आप भी जुड़िए
“हमर संस्कृति हमर कलाकार”: पाठकों आपको बताते हुए हर्ष हो रहा है कि आपका पसंदीदा न्यूज पोर्टल पहाड़ प्रभात उत्तराखंड की लोक संस्कृति को संवारने में लगे लोक कलाकारों के जीवन से जुड़ी गाथा और उनका जीवन परिचय के बारे में एक मुहिम चला रहा है। जिसका नाम है “हमर संस्कृति हमर कलाकार“, जिसमें उत्तराखंड के लोक कलाकारों का स्थान दिया जायेगा। जिससे अधिक से अधिक लोग उनके संघर्ष और उनकी कला को पहचान सकें। आगे पढ़ें…
उत्तराखंड में कई ऐसे कलाकार है जो काफी संघर्षों के बाद बड़े मुकाम पर पहुंचे है। वहीं कई ऐसे कलाकार है जो लोककला, वाद्ययंत्रों के माध्यम उत्तराखंड की संस्कृति को संवार रहे है। ऐसे कलाकारों को पहाड़ प्रभात अपने न्यूज पोर्टल “हमर संस्कृति हमर कलाकार” में स्थान देगा। जिससे भविष्य में भी इंटरनेट पर खोजने पर उस कलाकार के बारे में हमारी आने वाली पीढ़ी जान सकें। आज हमारे पास पूर्ण संसाधन है क्यों ना हम इनका इस्तेमाल करें, तो आइये जुड़िये हमारी इस मुहिम से। अगर आप भी कलाकार है किसी ने किसी माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़े है तो आप हमें निम्नलिखित सामग्री उपलब्ध करायें। जिससे हम आपके बारे में बेहतर लिख सकें। इन सभी सामग्री को आप हमारे व्हाट्सएप नंबर 8445994447 पर भेज सकते है। जिसे पर अपने न्यूज पोर्टल पहाड़ प्रभात में प्रकाशित करेंगे और आपके हुनर और कला को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। आगे पढ़े…
काॅलम- हमर संस्कृति हमर कलाकार
- आपना पूरा विवरण नाम, जन्म स्थान से लेकर लोक कलाकारी तक
- अभी तक आपने कितने गीत गाये और आपका पहला गीत
- अपने आदर्श लोक कलाकार का नाम
- आपके यादों की तीन खास तस्वीरें
- पहाड़ प्रभात की इस मुहिम पर एक मिनट का वीडियो संदेश
नोट- आपका जीवन परिचय पहाड़ प्रभात न्यूज पोर्टल पर प्रकाशित होगा जबकि वीडियो संदेश पहाड़ प्रभात न्यूज चैनल के यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहिये www.Pahadprabhat.com