उत्तराखंड: देर रात कोसी नदी में पलटा ट्रैक्टर, तेज बहाव में मां-बेटी लापता…
BAJPUR NEWS: खबर बाजपुर से है। जहां देर शाम कोसी नदी में ट्रैक्टर पलटने से करीब छह लोग बह गये जिसमें से चार लोगों को बचा लिया गया जबकि दो लोग लापता हो गये। सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में हडक़ंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। नदी में रेस्क्यू अभियान चलाया गया लेकिन मां-बेटी का कही पता नहीं चल पाया। नदी पार करने वाले मंगल सेन ने अपनी पत्नी व बेटी के बहने की पुष्टि की है।
मंगलवार देर शाम कोसी नदी में अचानक तेज बहाव से एक ट्रैक्टर में अपनी तीन बाइक के साथ कुछ लोग नदी पार कर रहे थे। जिसमें सीता कालोनी निवासी मंगलसेन, उनकी पत्नी मुन्नी देवी व चार वर्षीय बेटी तथा दो अन्य लोग ट्रैक्टर में बैठ नदी पार कर रहे थे। मां-बेटी ट्रैक्टर चालक के बगल में बैठे थे। जबकि अन्य लोग डिग्गी में बाइकों के साथ थे। इसी बीच पानी डिग्गी के ऊपर से पार होने लगा तो घबराए मंगलसेन व अन्य लोग नदी में कूद तैरकर किनारे आ गए। वहीं चालक भी ट्रैक्टर छोड़ तैरकर पार आ गया।तभी ट्रैक्टर पलट गया और मुन्नी देवी व उसकी चार वर्षीय बच्ची बह गईं।
हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता मां.बेटी को तलाश की जा रही है। देर रात दोनों का पता नहीं चल सका। एनडीआरएफ के गोताखोरों की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। अंधेरे होने के चलते टीम को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।