उत्तराखंड: बदायूं में मिली अल्मोड़ा की नाबालिग लापता किशोरी, यूपी निवासी युवक को भेजा जेल…

खबर शेयर करें

ALMORA CRIME NEWS: पहाड़ों से लगातार लड़कियों के लापता होने की खबरें आ रही है। ऐसा ही एक मामला अल्मोड़ा जिले के भनोली तहसील का है। जहां से एक किशोरी को यूपी बदायूं निवासी युवक बहला-फुसला कर भगा ले गया।परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी युवक का सुराग लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं किशोरी को उसके परिजनों को सौंप दिया। युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरखंड: 10वीं और 12वीं परीक्षा का कार्यक्रम जारी, इस दिन से होगी परीक्षा

आइयेे जानते है पूरा मामला। थानाध्यक्ष संतोष देवरानी के अनुसर चलमोड़ीगाड़ा से कलौटा तक सडक़ निर्माण चल रहा है। यहां मशीन में काम करने वाला मलकीत पुत्र राजेंद्र सिंह ग्राम उगैती बदायूं ने गांव की किशोरी से जान पहचान बढ़ाई। इसके बाद उसे बहला फुसला कर बदायूं भगा ले गया। नाबालिग लडक़ी के भाई ने 30 जुलाई को दन्यां थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: मैदान में उतरी ललित जोशी की पत्नी, पति के लिए वोट मांगने पहुंची घर-घर

रिपोर्ट दर्ज होने केे बाद पुलिस ने फरार होने की आशंका में मामला गोपनीय रखा गया। युुवक तक पहुंचने के लिए पुलिस ने टीम गठित की। जिसके बाद यूपी के बदायूं में दबिश देकर मलकीत को दबोच लिया गया। उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर बुधवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।