उत्तराखंडः प्रेम-प्रसंग के बाद नाबालिग का विवाह, अब माता-पिता, दूल्हा व उसकी मां को जेल

खबर शेयर करें

कोटद्वार। नाबालिग किशोरी के बाल विवाह मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए किशोरी के माता-पिता, दूल्हा और उसकी मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Ad

चार जुलाई को कोटद्वार निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि उसकी 17 वर्षीय बेटी को बिजनौर के रायपुर सादात निवासी आकाश और उसकी मां नीतू बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए और जबरन उसका विवाह करवा दिया।

कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: हरिनगर हरतोला में रचा गया इतिहास, मुन्नी देवी बनीं निर्विरोध ग्राम प्रधान

जांच में सामने आया कि किशोरी और आकाश के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। आठ अप्रैल को किशोरी घर छोड़कर आकाश के साथ चली गई थी। अगले दिन आकाश की मां नीतू उसे कोटद्वार कोतवाली लेकर आईं, जहां किशोरी ने किसी भी तरह की जबरदस्ती या दुष्कर्म से इनकार किया था।

यह भी पढ़ें 👉  Big News: दिल्ली में नैनीताल की युवती और मासूम की हत्या, अल्मोड़ा निवासी हत्यारोपी हल्द्वानी से गिरफ्तार

काउंसलिंग के बाद पुलिस ने किशोरी को उसके माता-पिता को सौंप दिया था। इसके बावजूद किशोरी के माता-पिता ने आपसी सहमति से अपनी नाबालिग बेटी का विवाह आकाश से करवा दिया। मामले की सुनवाई के बाद न्यायालय ने चारों आरोपियों , किशोरी के माता-पिता, आकाश और उसकी मां नीतू को गिरफ्तार कर पौड़ी जेल भेजने के आदेश दिए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।