उत्तराखंड: कई सालों से बंद पड़े घर के अंदर बक्से में मिला मानव कंकाल, ऐसे खुला पूरा मामला

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat Crime News: पिछले कई वर्षों से बंद घर के भीतर बक्से से मानव कंकाल से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक देहात और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी जुटा रहे हैं। मामला ऋषिकेश कोतवाली के श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र का है। यहां रेलवे फाटक के समीप क्षेत्र के एक बिल्डर का काफी पुराना मकान है। बताया जा रहा है कि कुछ वर्ष पूर्व बिल्डर का परिवार यहां से कहीं और शिफ्ट हो गया है। तब से यह मकान खाली है जो धीरे-धीरे खंडहर में तब्दील होता जा रहा है। इस भवन के बाहर कुछ दुकानें हैं। यहां समीप दुकानदारों को दुर्गंध महसूस होने पर उसने पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंंची।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: सुबह- सुबह भूकंप से डोली भारत, नेपाल, बंगलादेश और भूटान की धरती, 7.1 रिक्टर पैमाना भूकंप की तीव्रता

पुलिस टीम में पुलिस अधीक्षक देहात स्वतंत्र कुमार, सीईओ ऋषिकेश डीसी डोंडियाल, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी, थानाध्यक्ष रायवाला अमरजीत सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम घर के अंदर पहुंची। घर के भीतर कई बक्से रखे हुए थे। पुलिस की टीम ने जब एक बक्से को खोला तो उसके भीतर एक मानव कंकाल बरामद हुआ। शरीर का मांस पूरी तरह से गल चुका था। कंकाल देख पुलिस हैरान रह गई।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather: कल से फिर बदलेगा मौसम, ठंड बढ़ाएगी ठिठुरन

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि यह मकान क्षेत्र के बिल्डर गंगाराम आडवाणी का है। वह परिवार सहित अन्य जगह शिफ्ट हो गए हैं। पिछले कई वर्षों से पुराने मकान में किसी का आना-जाना नहीं है, घर बंद पड़ा है। बक्से के अंदर मिला कंकाल महिला का है यह पुरुष का है अभी यह कह पाना मुश्किल है। जिला मुख्यालय से फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। खाली घर के भीतर बक्से में शव बरामद होने की सूचना से आसपास सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में भीड़ मौके पर जमा हो गई। पुलिस अधीक्षक देहात स्वतंत्र कुमार ने बताया कि आसपास क्षेत्र में पिछले कई माह से लापता व्यक्तियों की जानकारी जुटाई जा रही है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।