उत्तराखंडः (प्यार, पैसा और साजिश)- प्रेमी के साथ मिलकर भाभी ने करवाई देवर की हत्या

हरिद्वार। डालूवाला मजबता गांव में हुई युवक की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए सिडकुल थाना पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। हत्या की साजिश मृतक की भाभी ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर रची थी। आरोपी महिला ने हैदराबाद में रहकर पांच लाख रुपये का लालच देकर देवर की हत्या की योजना बनाई थी। पुलिस ने सोमवार को महिला समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

हत्या के पीछे जमीन और अवैध संबंधों की कहानी

गिरफ्तार आरोपियों में सोनिया (निवासी खालाटीरा गांव), उसका प्रेमी छोटा और उसका साथी अकबर (दोनों निवासी हजारा ग्रांट) शामिल हैं। सोनिया का पति हैदराबाद में नौकरी करता है और वह भी वहीं रह रही थी। इस दौरान उसका गांव के युवक छोटा से प्रेम संबंध हो गया। सोनिया की नजर अपने देवर नीटू की जमीन पर थी, जिससे रास्ता हटाने के लिए उसने हत्या की योजना बनाई।
हत्या के लिए पांच लाख का लालच
पुलिस पूछताछ में आरोपी छोटा ने बताया कि सोनिया ने उसे पांच लाख रुपये का लालच देकर हत्या के लिए उकसाया था। छोटा ने अकबर को भी अपने साथ मिला लिया। 17 जुलाई की रात, दोनों ने नीटू को ठेकेदार से पैसे दिलाने का झांसा देकर बुलाया। नशे में धुत नीटू को दोनों सुनसान जगह ले गए और धारदार चापड़ से उसकी निर्मम हत्या कर दी।
18 जुलाई को बरामद हुआ था शव
18 जुलाई को सिडकुल थाना क्षेत्र के डालूवाला मजबता इलाके में सड़क किनारे अज्ञात युवक का शव मिला था। बाद में पहचान नीटू पुत्र भूरी सिंह निवासी खालाटीरा के रूप में हुई। उसके सिर पर धारदार हथियार के घाव थे। मृतक के भाई राकेश ने 20 जुलाई को हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी, जिसके बाद जांच तेज हुई।
पुलिस टीम ने ऐसे किया खुलासा
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर भंडारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से पुलिस ने आरोपियों तक पहुंच बनाई और तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चापड़, बाइक और मृतक का मोबाइल बरामद किया है।
प्रेम संबंधों के कारण एक सप्ताह में दूसरी हत्या
हरिद्वार में प्रेम संबंधों के चलते यह एक सप्ताह में दूसरा हत्याकांड है। इससे पहले 17 जुलाई को पथरी थाना क्षेत्र में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रिक्शा चालक पति की हत्या कर दी थी। अब इस घटना में एक महिला ने प्रेमी से मिलकर देवर को ही मौत के घाट उतार दिया।















