उत्तराखंड: घरवालों से बगावत कर किया प्रेम विवाह, रात पति की जहर पीने से मौत तो सुबह पेड़ पर लटकती मिली पत्नी की लाश …

खबर शेयर करें

UDHAM SINGH NAGAR CRIME NEWS: खबर कुमाऊं के ऊधमसिंहनगर जिले से है। जहां एक प्रेम कहानी का दुखद अंत हुआ। मंगलवार को पति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली तो बुधवार को एक पेेड़ पर पत्नी भी लटकती मिली। लगातार दो मौतों से पुलिस में हडक़ंप मच गया। वहीं दो घरो में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एक साल पूर्व किया प्रेम विवाह

मामला सितारगंज के बैकुंठपुर बैकुंठपुर का है। विप्लव मंडर्ल पुत्र सपन मंडल एवं दीपा मंडल पुत्री सुरंजन विश्वास ने करीब एक वर्ष पूर्व घरवालों की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह किया था। लेकिन दोनों के परिजनों ने इस शादी को मानने से इनकार कर दिया था। इसके बाद वे सुरेंद्र नगर के एक व्यक्ति के यहां किराए पर रहने लगे थे। हंसी खुशी परिवार की गाड़ी चलनेे लगी। विप्‍लव सिडकुल में नौकरी करता था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः हितेश को नहीं मिला टिकट, सियासी समीकरणों की बीच बाजार वार्ड में बढ़ा रोमांच

रात में पति की जहर खाने से मौत

मंगलवार को विप्लव शाम को पत्नी दीपा को लेकर शक्‍ती फार्म बाजार आया था। लेकिन इस दौरान क्या हुआ कि बाजार से लौटने के बाद विप्लव ने जहर पी लिया। उसकेे जहर पीने की खबर मिलते ही मकान मालिक व अन्य लोग उसे आनन-फानन में एक निजी चिकित्सालय में ले गए। इसके बाद विप्लव और दीपा के स्वजन भी चिकित्सालय पहुंच गए। लेकिन देर रात विप्लव की मौत हो गई। जिसके बाद विप्लव के परिजन शव को बैकुंठपुर ले गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के चुनाव कार्यालय का पूजा अर्चना कर शुभारंभ

सुबह पेड़ से लटकती मिली पत्नी

सूचना पर पुलिस पहुंची तो उन्होंने विप्लव के शव को कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों का कहना था कि रात को ही विप्लव की पत्नी दीपा वहां से चली गई। आज सुबह टैगोर नगर के खाली पड़े मकान के पास आम के पेड़ पर पत्नी दीपा का शव दुपट्टे से फंदे पर लटका मिला। सूचना के बाद पूरे गांव में खबर आग की तरह फैल गई। इसे बाद गांव के एक व्यक्ति ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी। पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद थाना प्रभारी सितारगंज प्रकाश सिंह दानू पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने दोनों घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। करीब एक साल पूर्व दोनों ने प्रेम विवाह किया था।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।