उत्तराखंड:(बड़ी खबर)-तलसारी युवक आत्महत्या मामला, प्रॉपर्टी डीलर हिमांशु चमोली गिरफ्तार

पौड़ी। तलसारी गांव निवासी 32 वर्षीय जितेन्द्र कुमार की आत्महत्या प्रकरण में पौड़ी पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए प्रॉपर्टी डीलर हिमांशु चमोली को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि रानीपोखरी क्षेत्र में 3.5 बीघा भूमि की डील में जितेन्द्र के लगभग ₹35 लाख फंस गए थे, जिसके सेटलमेंट न होने और रकम वापस न मिलने के कारण वह लंबे समय से मानसिक तनाव में था।
21 अगस्त की सुबह करीब 8:45 बजे सूचना मिली कि जितेन्द्र ने खुद को गोली मार ली है। मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने बंदूक, छर्रे, खून के नमूने सहित अहम साक्ष्य जुटाए। एफएसएल जांच में मृतक के हाथों पर गन पाउडर की पुष्टि हुई। पुलिस ने पैनल से पोस्टमार्टम कराकर मामले में मुकदमा अपराध संख्या 44/2025 धारा 108 बीएनएस पंजीकृत किया।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि 20 अगस्त की रात जितेन्द्र अपने दोस्तों भगवान सिंह और सौरभ खंडूरी के साथ शिकार पर गया था। लौटते समय उसने गाड़ी में बैठकर अपने फोन का पासकोड साथी को भेजते हुए लिखा कि “मुझे माफ करना, मैं जा रहा हूं।” इसके बाद उसने खुद को गोली मार ली। इससे पहले उसने अपना सुसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था।
मृतक के मोबाइल में 6 और 18 अगस्त के पुराने आत्महत्या संबंधी वीडियो भी मिले, जिनसे उसकी मानसिक स्थिति का पता चला। परिजनों की तहरीर और जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी हिमांशु चमोली को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस का कहना है कि जमीन से जुड़े दस्तावेज, बैंक डिटेल और अन्य पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। नए तथ्य सामने आने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।





















