उत्तराखंड:(बड़ी खबर)-तलसारी युवक आत्महत्या मामला, प्रॉपर्टी डीलर हिमांशु चमोली गिरफ्तार

खबर शेयर करें

पौड़ी। तलसारी गांव निवासी 32 वर्षीय जितेन्द्र कुमार की आत्महत्या प्रकरण में पौड़ी पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए प्रॉपर्टी डीलर हिमांशु चमोली को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि रानीपोखरी क्षेत्र में 3.5 बीघा भूमि की डील में जितेन्द्र के लगभग ₹35 लाख फंस गए थे, जिसके सेटलमेंट न होने और रकम वापस न मिलने के कारण वह लंबे समय से मानसिक तनाव में था।

21 अगस्त की सुबह करीब 8:45 बजे सूचना मिली कि जितेन्द्र ने खुद को गोली मार ली है। मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने बंदूक, छर्रे, खून के नमूने सहित अहम साक्ष्य जुटाए। एफएसएल जांच में मृतक के हाथों पर गन पाउडर की पुष्टि हुई। पुलिस ने पैनल से पोस्टमार्टम कराकर मामले में मुकदमा अपराध संख्या 44/2025 धारा 108 बीएनएस पंजीकृत किया।

Ad

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि 20 अगस्त की रात जितेन्द्र अपने दोस्तों भगवान सिंह और सौरभ खंडूरी के साथ शिकार पर गया था। लौटते समय उसने गाड़ी में बैठकर अपने फोन का पासकोड साथी को भेजते हुए लिखा कि “मुझे माफ करना, मैं जा रहा हूं।” इसके बाद उसने खुद को गोली मार ली। इससे पहले उसने अपना सुसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  भराड़ीसैंण: 5,315 करोड़ का अनुपूरक बजट नए उत्तराखंड की दिशा में मजबूत कदम: सीएम धामी

मृतक के मोबाइल में 6 और 18 अगस्त के पुराने आत्महत्या संबंधी वीडियो भी मिले, जिनसे उसकी मानसिक स्थिति का पता चला। परिजनों की तहरीर और जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी हिमांशु चमोली को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है

यह भी पढ़ें 👉  गैरसैंण से जल संरक्षण की नई पहल : धामी सरकार ने शुरू की डायरेक्ट इंजेक्शन जल स्रोत पुनर्भरण योजना

पुलिस का कहना है कि जमीन से जुड़े दस्तावेज, बैंक डिटेल और अन्य पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। नए तथ्य सामने आने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।