उत्तराखंड: वीकेंड में पर्यटकों से फिर गुलजार हुआ भीमताल, ऐसे उठाया नौकुचियाताल और सातताल में वोटिंग का आनंद

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News Bhimtal: करोना कर्फ्यू के चलते बीते 3 महीने से बंद पड़े पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिल रही है भीमताल सातताल व नौकुचीयाताल मैं पर्यटकों की चहल कदमी से नाव चालकों, ढाबा व रेस्टोरेंट्स चलाने वाले स्थानीय कारोबारी के चेहरे पर रौनक लौटने लगी है नाव चालको व स्थानीय कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में कारोबार और अधिक बडने की उम्मीद जताई है कॉविड कर्फ्यू के चलते बीते तीन महीने से बंद पढ़े पर्यटन कारोबार से जुड़े छोटे बड़े सभी व्यापारियों के आगे रोजगार का संकट पैदा होने लगा था साथ ही बिजली, पानी के बिल वह बैंक की किस्ततो वह घर का खर्चा चलाने की चिंता सताने लगी थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पार्षद प्रत्याशियों में 9 के नामांकन निरस्त, 8 मैदान से हटे

भीमताल व आस आसपास के क्षेत्र में यूपी, दिल्ली वह हरियाणा से पर्यटक यहां पहुंचने लगे हैं और वोटिंग का आनंद ले रहे हैं जिससे थोड़ा बहुत ही सही पर्यटन व्यवसाय से जुड़े छोटे बड़े व्यवसायियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है और उनके द्वारा उम्मीद की जा रही कि आने वाले दिनों में राज्य सरकार कोविड के नियमों में और शिथिलता दे जिससे ज्यादा से ज्यादा पर्यटक यहां के पर्यटक स्थलों पर पहुंच सके। जिससे जिससे आने वाले दिनों में उन्हें रोजी-रोटी का संकट पैदा न हो और पर्यटन व्यवसाय दोबारा पटरी पर आ सकें।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।