उत्तराखंड: वीकेंड में पर्यटकों से फिर गुलजार हुआ भीमताल, ऐसे उठाया नौकुचियाताल और सातताल में वोटिंग का आनंद
Pahad Prabhat News Bhimtal: करोना कर्फ्यू के चलते बीते 3 महीने से बंद पड़े पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिल रही है भीमताल सातताल व नौकुचीयाताल मैं पर्यटकों की चहल कदमी से नाव चालकों, ढाबा व रेस्टोरेंट्स चलाने वाले स्थानीय कारोबारी के चेहरे पर रौनक लौटने लगी है नाव चालको व स्थानीय कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में कारोबार और अधिक बडने की उम्मीद जताई है कॉविड कर्फ्यू के चलते बीते तीन महीने से बंद पढ़े पर्यटन कारोबार से जुड़े छोटे बड़े सभी व्यापारियों के आगे रोजगार का संकट पैदा होने लगा था साथ ही बिजली, पानी के बिल वह बैंक की किस्ततो वह घर का खर्चा चलाने की चिंता सताने लगी थी।
भीमताल व आस आसपास के क्षेत्र में यूपी, दिल्ली वह हरियाणा से पर्यटक यहां पहुंचने लगे हैं और वोटिंग का आनंद ले रहे हैं जिससे थोड़ा बहुत ही सही पर्यटन व्यवसाय से जुड़े छोटे बड़े व्यवसायियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है और उनके द्वारा उम्मीद की जा रही कि आने वाले दिनों में राज्य सरकार कोविड के नियमों में और शिथिलता दे जिससे ज्यादा से ज्यादा पर्यटक यहां के पर्यटक स्थलों पर पहुंच सके। जिससे जिससे आने वाले दिनों में उन्हें रोजी-रोटी का संकट पैदा न हो और पर्यटन व्यवसाय दोबारा पटरी पर आ सकें।