उत्तराखंड: इस मामले में व्हाट्सएप में अलग-अलग मोबाइल नंबरों से चैटिग का मिला स्क्रीन शॉट, जीजा-साले को उठा ले गई पुलिस

खबर शेयर करें

BAJPUR CRIME NEWS: ऊधमसिंह नगर जिले में लंबे समय से अपराधों का बोलबाला रहा है। हाल ही में हत्या, आत्महत्या से लेकर गोलीकांड की खबरें जिले में बढ़ी है। अब सट्टेबाड़ी में जिला आगे बढ़ता जा रहा है। खुबर बुधवार देर शाम की है। बाजपुर के कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में स्थित चाय की दुकान पर पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान पुलिस को देखकर छह लोग भाग खड़े हो गये।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: बेहोशी की हालत में रोडवेज स्टेशन में मिले अल्मोड़ा निवासी युवक की मौत

पुलिस ने मौके से चाय विक्रेता मोहल्ला संजय कॉलोनी निवासी प्रमोद कुमार उर्फ लाला व उसके साले मोहज्जा रामविलास बस्ती वार्ड नंबर-तीन बुच्चोवाली गली थाना मंडी जिला भटिडा पंजाब निवासी जौली मित्तल पुत्र जगन्नाथ हाल निवासी सुनीता किराना स्टोर संजयनगर बाजपुर को दबोच लिया। इस दौरान तलाशी में उनके पास 13400 रुपये की नकदी, एक पेन-डायरी व दो मोबाइल बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- रोमांचक हुआ चुनावी मुकाबला, सपा के मेयर उम्मीदवार शोएब ने नामांकन लिया वापस

जानकारी देते हुए एसएसआइ जसविदर सिंह ने बताया कि चाय विक्रेता प्रमोद पुराना सटोरिया है। उसके खिलाफ बाजपुर कोतवाली में पांच मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं। आरोपितों से बरामद मोबाइल फोन की छानबीन से पता चला कि व्हाट्सएप में अलग-अलग मोबाइल नंबरों से चैटिग की गई है जिसमें कुछ अकनुमा कोड व रुपये लेन-देन से संबंधित स्क्रीन शॉट प्राप्त हुए हैं। पूछताछ में दोनों ने बताया कि रिश्ते में जीजा-साले हैं। अपना सारा हिसाब डायरी में लिखते हैं। कुछ लोग मोबाइल मैसेज से सट्टा लगाते हैं। मामला दर्ज करने के बाद गुरूवार को पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।