उत्तराखंड: लोकगायक रमेश बाबू की कविता में बयां किया जंगल का दर्द, मैं जल रहा हूं…

खबर शेयर करें

Chaokhutiya News: उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी हमेशा ही अपने गीतों से चर्चाओं में रहते है। अपने पिता उत्तराखंड के सुर सम्राट स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी की राह पर चलकर वह उत्तराखंड की लोक संस्कृति का संवारने का काम कर रहे है। गोपुलि गीत से उत्तराखंड के लोकसंगीत में बड़ा नाम कमाने वाले रमेश बाबू गोस्वामी इन दिनों पहाड़ की जंगलों में लग रही आग से चिंचित है। अपने पिता की तरह वह भी हमेश जल, जंगल और जमीन की बातें करते है।

उन्होंने कहा कि आज गर्मी के मौसम में लगातार पहाड़ के जंगलों में आग लग रही है, ऐसे में हर साल लाखों की वनसंपत्ति और जीव-जंतु को क्षति पहुंचती है। उन्होंने सरकार से जंगलों में आग लगाने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की, जिससे पहाड़ की सुंदरता बनी रहे और लोग देवभूमि के दर्शनों को दूर-दूर से आये। लोकगायक रमेश बाबू की कलम केवल लोकगीतों को लिखने के लिए ही नहीं चलती बल्कि समय-समय पर अन्य सामाजिक हितों के लिए चलती है, अब उन्होंने कविता के माध्यम से जंगल के जलने का दर्द बंया किया है, जो एक बड़ा संदेश देती है। पढिय़े लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी द्वारा लिखी ये कविता-

Ad

जंगल का दर्द

मैं जल रहा हूं मैं जल तप रहा हूं

मैं अपनों के द्वारा जलाया जा रहा हूं ।

मैं खून के आशु पी रहा हूं।

मुझसे तेरा वजूद है ।

मैं हूं तो तू है मैं नहीं तो कुछ नहीं

अभी भी संभल जा मेरा अस्तित्व ना मीठा

मैं अगर ठान लू कहर तेरी जिंदगी में

तो बदल जायेगी तेरी जिंदगी दो पल मे

अभी तो तूने हल्का सा मंजर देख रहा है ।

एक पंछी से फैला जहर तू अभी भोग रहा है

तो सोच मानव अगर हम पेड़ पौधे भी तेरा साथ छोड़ दें।

अपने अंदर शुद्ध हवा की जगह जहर भर दें ।

तो तेरा अस्तित्व मिट जाएगा

कभी मानव भी था धरती पर सोचने पर भगवान भी मजबूर हो जाएगा

अभी भी सोच ले समझ ले इस तरह हमें ना जला

इस खूबसूरत वातावरण को जहर ना बना

एक मंजर से ,एक जहर से
तू अभी भरा नहीं

फिर तो नादानी कर रहा है

मत छेड़ो हमें ।

हमें भी जीने दो ।

इस प्रकृति का स्वरूप हमें भी लेने दो।

हम बदल गए तो तुम बदल जाओगे।

हमारे बिना धरती पर नहीं रह पाओगे।

जागो मानव जागो
इस धरती बचालो

जंगलों में आग ना लगाएं

लेखक रमेश बाबू गोस्वामी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।