उत्तराखंड: भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग लेफ्टिनेंट बने पहाड़ के सूरज मेहरा, खुशी से झूम उठा परिवार…

खबर शेयर करें

CHAMPAWAT NEWS: पहाड़ से एक के बाद एक प्रतिभाएं निकल रही है। आज पहाड़ के युवाओं ने हर क्षेत्र में अपना डंका बजाया है। लंबे समय से देवभूमि के युवाओं ने भारतीय सेना में अपना परचम लहराया है। अब चंपावत जिले के लोहाघाट निवासी सूरज सिंह मेहरा भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग लेफ्टिनेंट बने हैं। सूरज की सफलता पर समूचे उत्तराखंड में जश्र का माहौल है। बचपन से ही सेना की ओर आकर्षित हुए सूरज वर्ष 2019 में आइएएफ हैदराबाद से कमीशन प्राप्त है। वर्तमान में वायुसेना स्टेशन फलोदी राजस्थान में तैनात सूरज की शुक्रवार को पदोन्नति हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  गजब: नये साल में 14 करोड़ की शराब डकार गए उत्तराखंडी, देहरादून और नैनीताल जिला टॉप पर

देवभूमि के लिए गर्व की बात है कि सूरज ट्रेनिंग के बाद भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान उड़ा सकेंगे। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है, वह कहते है कि कठिन राह में उनका हमेशा मार्गदर्शन किया। सूरज की उपलब्धि पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है। उनकी छोटी बहन मोनिका मेहरा पंतनगर कृषि विश्व विद्यालय से बीएससी कर रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बीजेपी ने बागियों को चेताया, कल तक माने तो ठीक नहीं तो...

गौरतलब है कि मूलरूप से लोहाघाट के थुवा माहरा निवासी सूरज के पिता अर्जुन सिंह मेहरा भारतीय सेना से सेवानिवृत्त सुबेदार हैं और मां रजनी मेहरा गृहिणी हैं। सूरज ने अपनी प्राथमिक शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल लोहाघाट से प्राप्त की। इसके बाद 10वीं और 12वीं की शिक्षा सैनिक स्कूल बालाचड़ी गुजरात से ली। 12वीं के बाद उनका चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे में हो गया था। जहां से उनके बचपन के देखे सपनों को पंख लग गये। अब वह भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग लेफ्टिनेंट है। आप दे कमेंट कर बधाई दें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- रोमांचक हुआ चुनावी मुकाबला, सपा के मेयर उम्मीदवार शोएब ने नामांकन लिया वापस

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।