उत्तराखंड: नैनीताल के पास दिल्ली के पर्यटकों की कार खाई में समाई, मची चीख-पुक़ार

खबर शेयर करें

NAINITAL ACCIDENT NEWS: पहाड़ों में लगातार सडक़ हादसे हो रहे है। अब नैनीताल के पास रूसी बाईपास क्षेत्र में हल्द्वानी की ओर जा रही पर्यटकों की एक कार करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार बीच में ही पेड़ से टकराकर रुक गई। गनीमत रही की बड़ा हादसा टल गया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची ने रेस्क्यू कर घायलों को खाई से निकालने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather: कल से फिर बदलेगा मौसम, ठंड बढ़ाएगी ठिठुरन

रविवार को नैनीताल घूमने आए दिल्ली के पालम कॉलोनी निवासी मुकेश कुमार, योगेश बघेल, सत्या और कन्हैया लाल के साथ आये थे। आज वह चारों अपने सेंट्रो वाहन संख्या डीएल8सीएन 9299 से वापस लौट रहे थे। अचानक रूसी बाईपास के समीप गति अधिक होने के कारण मोड़ में वाहन अनियंत्रित हो गया। जिसके बाद कार पैराफिट तोड़ते हुए खाई में गिर गई। हादसे के दौरान कार सवार दो युवक बीच में ही कूद गए, जबकि दो युवक वाहन समेत खाई की ओर गिरने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरखंड: 10वीं और 12वीं परीक्षा का कार्यक्रम जारी, इस दिन से होगी परीक्षा

इस दौरान कार पेड़ से टकराकर वाहन रुक गया। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद तल्लीताल पुलिस, एसडीआरएफ और अग्निशमन विभाग कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। जहां तीन युवकों को खाई से निकाल लिया गया है। वहीं चौथे युवक को खाई से निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।