उत्तराखंड:लॉकडाउन में स्कूटी पर घूम-घूमकर ऐसा धंधा करती थी मां-बेटी, पकड़े जाने के बाद पुलिस भी रंग गई दंग

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News Haridwar: प्रदेश में नशे का कारोबार तेजी से फलफूल रहा है। युवा लगाताकर नशे की गिरफ्त में आ रहे है। तस्करों ने अपना नेटवर्क मैदान से पहाड़़ तक फैला रखा है। तस्करी में केवल पुरूष ही नहीं महिला भी शामिल है। ऐसे अभी तक उत्तराखंड में कई मामले सामने आ चुके है। इससे पहले भी महिलाएं स्मैक का धंधा करती हुई पकड़ी गई। अब धर्मनगरी हरिद्वार में मां-बेटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो स्कूटी पर घूम-घूमकर स्मैक बेच बेचती थी। पुलिस ने उनके कब्जे से 50 ग्राम स्मैक और 20 हजार की नकदी भी बरामद हुई है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। उनकी स्कूटी भी सीज कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: उत्तराखंड में अग्निवीर के 2000 पदों पर युवाओं को मिलेगा भर्ती का सुनहरा मौका

जानकारी देतेे हुए सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि नशीले पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में पुलिस को जगजीतपुर क्षेत्र एक मां-बेटी के स्मैक बेचने की शिकायत मिल रही थी। सूचना पर एसएसआइ राजेंद्र रावत व जगजीतपुर चौकी प्रभारी सत्येंद्र नेगी उसके बारे में सुराग जुटाने में लगे हुए थे। शुक्रवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक्टिवा पर जा रही मां व बेटी को माया विहार तिराहे पर रोका। पुलिस ने कोरोना कफ्र्यू में घूमने का कारण पूछा तो वह कोर्ई जवाब नहीं दे पाये

यह भी पढ़ें 👉  गजब: नये साल में 14 करोड़ की शराब डकार गए उत्तराखंडी, देहरादून और नैनीताल जिला टॉप पर

इसके बाद पुलिस ने दोनों से सख्ती पूछताछ की तो पता चला कि दोनों मां-बेटी स्मैक बेचने के लिए घर से निकली थी। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम पूजा व रानी ग्राम बैलई थाना उमरी बेगम जिला गौंडा हाल निवासी विक्रम का मकान बसंत विहार फेस-1 जगजीतपुर बताया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।