उत्तराखंड: हल्द्वानी में खेल-खेल पर बच्चे को लगा दुपट्टे का फंदा, जिगर के टुकड़े को देख बदहवास हुई मां…

खबर शेयर करें

HALDWANI CRIME NEWS: हल्द्वानी से दुखद खबर आ रही है। खेल-खेल में मासूम को मौत मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि पांच साल का मासूम घर पर झूला झूलने के दौरान गला दुपट्टे में लिपट गया। दुपट्टे का फंदा कसने से मासूम का दम घुट गया। आनन-फानन में उसे गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में ठंड ने बढ़ाई ठिठुरन, शहरों में कोहरे की दस्तक

छत पर खेल रहे थे दो बेटे

जानकारी के अनुसार नूरी मस्जिद इंदिरानगर निवासी मोहम्मद फईम पुताई का काम करते हैं। बताया जा रहा है कि आज सुबह वह काम पर गए थे। घर पर उनकी पत्नी जीनत और बेटे अरमान 5 साल, फैजान तीन साल और डेढ़ साल का रेहान थे। बताया जा रहा है कि करीब 11 बजे जीनत दुकान पर सामान लेने गईं। बच्चे घर पर खेल रहे थे। मां ने देखा कि अरमान और फैजान छत पर दुपट्टे से बनाए झूले पर झूल रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के चुनाव कार्यालय का पूजा अर्चना कर शुभारंभ

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

तभी झूला झूलने के दौरान अरमान का गला अचानक दुपट्टे में फंस गया। जीनत ने बताया कि जब वह दुकान से लौटी तो अरमान कमरे में नहीं था तो वह सीधे छत पर गई। वहां देखा तो अरमान का गला दुपट्टे में फंसा हुआ था। किसी तरह जीनत ने बेटे के गले से दुपट्टा निकाला और मदद के लिए शोर मचाया। चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पड़ोसियों की मदद से आनन-फानन में अरमान को सुशीला तिवारी अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।