उत्तराखंड: हल्द्वानी में दो मासूमों के सामने मां को रौंद गया डंपर, गोद में बैठे 10 माह के बच्चे को ऐसे बचा गई मां…

खबर शेयर करें

HALDWANI CRIME NEWS: कहते है पुत्र तो कुपुत्र हो सकता है लेकिन माता कभी कुमाता नहीं होती, इसका सबसे बड़ा उदाहरण हल्द्वानी में देखने को मिला। जहां एक डंपर ने दो मासूम बच्चों को सामने उनकी मां को रौंद डाला। इसके बाद डंपर चालक फरार हो गया। हादसे के दौरान मां की गोद में 10 माह का बच्चा था जिसे मां ने सुरक्षित बचा लिया लेकिन अपनी जान दे दी। हादसे के बाद मंजर देख लोगों की आंखू से आंसू छलक पड़े। आइये जानते है पूरी घटना विस्तारपूर्वक…

रुद्रपुर से लौट रहा था परिवार

यह पूरा मामला हल्द्वानी के आरटीओ कार्यालय के पास का है। जहां लामाचौड़ में किराए के मकान में रहने वाले किशन के भाई की तबीयत खराब थी। जिसके देखने के लिए किशन अपनी बाइक से पत्नी निर्मला देवी, तीन साल की बेटी सुनैना और 10 माह के बेटे देव को लेकर गया था। देर शाम जब वह घर को लौटे तो आरटीओ कार्यालय के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी, हादसे में पत्नी निर्मला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन माह की बेटी सुनैना गंभीर रूप से घायल हो गई, आनन-फानन में उसे बेस अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बधाई भुला: चोपड़ा गांव के प्रवीण जीना बने ग्रामीण बैंक में मैनेजर

निर्मला ने गोद में बैठे बच्चे को झाडिय़ों में फेंक दिया

हादसे के दौरान बाइक से गिरते ही निर्मला ने गोद में बैठे अपने 10 माह के बेटे को झाडिय़ों की ओर फेंक दिया, जिससे उसकी जान बच गई। लेकिन डंपर निर्मला को रौंद कर आगे बढ़ गया। किशन पाल का कहना है कि डंपर के सामने आते ही मैंने बाइक सडक़ से नीचे उतार ली थी, लेकिन पत्नी को नहीं बचा सका। लेकिन बच्चे की जान बचाने को निर्मला ने खुद को मौत के मुंह में झोक दिया कहकर वह फफक पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- नामांकन वापस लेते ही शोएब और मतीन में ठनी, लिखा पार्टी से बाहर करने का पत्र

अकेले जाना चाहता था किशन

किशन ने बताया कि वह रुद्रपुर अकेले ही जाना चाहते थे। लेकिन पत्नी ने भी भाई को देखने की बात कही। उसकी जिद पर वह दोनों बच्चों व पत्नी को साथ लेकर चला गया। घर पहुंचने से कुछ दूरी पहले ही हादसा हो गया। किशन मूलरूप से मूलरूप से मोहम्मदपुर थाना नवाबगंज बरेली का रहने वाला है। वह चौहान पोल्ट्री फॉर्म पर काम करते हैं। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।