उत्तराखंड: अल्मोड़ा में कल आनी थी बारात, आज नाबालिग निकली दुल्हन तो उड़ गये होश

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News: उत्तराखंड में नाबालिगों की शादी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। अभी हाल ही में ऊधमसिंह नगर जिले में दो नााबालिगों की शादी के मामले सामने आये थे। अब पहाड़ में भी एक नाबालिग की शादी का मामला सामने आया है। किशोरी की बारात कल यानी 30 मई को आनी थी लेकिन उससे पहले ही मामले का खुलासा होने पर शादी रोक दी गई। दूल्हा और दुल्हन के परिजनों ने दुल्हन के बालिग होने पर शादी करने की बात कही है। फिलहाल पुलिस इस मामले में अपनी नजर बनाये हुए है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: वार्ड 13 में डोर टू डोर पहुंचे ओबीसी जिला अध्यक्ष नन्हें कश्यप, गजराज के पक्ष में मांगे वोट

मामला धौलादेवी ब्लॉक का है। जहां एक गांव में 30 मई को ब्लॉक के ही दूसरे गांव से बारात आनी थी। अब कोरोनाकाल में शादी की परिमिशन लेनी अनिवार्य है ऐसे में परमिशन के लिए दुल्हन पक्ष के लोग तहसील में आये। सभी कागज मांगें गये तभी आधार कार्ड में पता चला कि दुल्हन तो नाबालिग है। दुल्हन की उम्र आधार कार्ड के हिसाब से 17 साल 7 माह ही निकली।

यह भी पढ़ें 👉  नवोदय विद्यालय JNVST एडमिट कार्ड navodaya.gov.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

एसडीएम ने इस मामले की इसकी सूचना दन्या पुलिस को दी। पुलिस ने दुल्हन पक्ष के लोगों से जानकारी ली। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में चला कि जन्मपत्री में लड़डक़ी 18 साल की हो गई। परिजनों ने आधार कार्ड का ध्यान नहीं दिया। परिजनों ने पुलिस से कहा कि वह लडक़ी के बालिग होने पर ही विवाह कराएंगे। इसके लिए परिजनों ने पुलिस को लिखित में एक पत्र भी दिया। फिलहाल शादी पर रोक लगा दी गई है। इस मामले में एसडीएम मोनिका का कहनाा है कि दुल्हन पक्ष के लोग शादी की परिमिशन के लिए आये थे। इसमें दुल्हन के नाबालिग होने की बात सामने आई। इसके बाद दुल्हन के पिता से लिखित में पत्र लिया है। पिता ने कहा है कि बालिग होने पर ही वह अपनी बेटी की शादी करेंगे। शादी को रोक दिया गया है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।