उत्तराखंड: I LOVE YOU मम्मी-पापा सॉरी लिखकर बुझ गया घर का इकलौता चिराग…बदहवास हुई मां

खबर शेयर करें

DEHRADUN CRIME NEWS: प्रदेश में लगातार हत्या और आत्महत्याओं की घटनाएं बढ़ रही है। हर जिले से ऐसी घटनाएं सामने आ रही है। इस प्रदेश में कई घटनाएं हुई है जिसमें हत्या, आत्महत्या और सडक़ हादसे शामिल है। पहाड़ से मैदान तक अपराध बढ़े है। ये हम नहीं बल्कि हर दिन की खबरें कह रही है। अब राजधानी देहरादून में आत्महत्या का मामले सामने आया है लेकिन इस आत्महत्या ने सबको झकझोर दिया। छात्र ने मौत को गले लगाकर दुनियां को अलविदा कर दिया। उसके पास से एक कागज पुलिस को मिला जिसमें लिखा था आई लव यू मम्मी पापा सॉरी…

मां बेटे रहते थे साथ

पूरी घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे की है। यहां रायपुर क्षेत्र के तपोवन की फ्रेंड्स कॉलोनी में एक किशोर की आत्महत्या की सूचना मिली थी। आनन- फानन में पुलिस उनके घर पहुंची लेकिन परिजन घर पर नहीं मिले इसके बाद पुलिस वहां दून अस्पताल पहुंची। लेकिन छात्र की मौत हो चुकी थी। पुलिस जांच में मृतक छात्र बरवीन पुत्र अशोक ठाकुर निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी लालपुर निवासी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पार्षद प्रत्याशियों में 9 के नामांकन निरस्त, 8 मैदान से हटे

इकलौती संतान था बरवीन

पुलिस के अनुसार बरवनी कार्मन स्कूल में कक्षा 12 का छात्र था। उसके पिता अशोक ठाकुर भारतीय सेना के सूबेदार पद से रिटायर्ड हैं जो वर्तमान में देहरादून से बाहर प्राइवेट नौकरी करते हैं। जबकि मां-बेटे एक साथ रहते है। बरवीन अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। मां ने बताया कि रात नौ बजे बरवीन पढ़ाई करने को कमरे में चला गया। करीब आधे घंटे के बाद मां उसे देखने गई लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः हितेश को नहीं मिला टिकट, सियासी समीकरणों की बीच बाजार वार्ड में बढ़ा रोमांच

पंखें पर लटकती मिली लाश

दरवाजा बंद देख मां ने बरवीन को आवाज लगाई। लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आयी। ऐसे में मां ने खिडक़ी से झांकर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। अंदर बरवीन पंखें के सहारे लटका था। मां की चीख-पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर दौड़े। आनन-फानन में उसे फंदे से उतारा जिसके बाद तुंरत उसे असपताल ले गये लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: 6 IAS अधिकारियों का बदला कार्यभार, चार सचिवों को नई जिम्मेदारियां

आई लव यू मम्मी पापा, सॉरी

घर का इकलौता चिराग बुझने से कोहराम मच गया। मां बदवाहस हो गई। बरवीन के कमरे की तलाशी ली गई। तभी वहां एक कॉपी पर लिखा मिला आई लव यू मम्मी पापा, सॉरी, हालांकि यह अभी तक साफ नहीं हो पाया कि बरवीन ने आत्महत्या क्यों की। फिलहाल उसके स्कूल के साथियों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। कि आखिर बरवीन के साथ ऐसा क्या हुआ कि उसने मौत को गले लगा लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।