उत्तराखंड: अल्मोड़ा में पति ने की पत्नी की हत्या, लॉकडाउन में बेरोजगार होकर लौटा था घर…

खबर शेयर करें

ALMORA CRIME NEWS: इस माह अपराधों का बोलबाला लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश का हर जिला अपराधों से घिरा है। आये दिन हत्या, आत्महत्या की खबरें आ रही है। इनमें अधिकांश महिलाएं शामिल है। या तो उनकी हत्या की गई है या फिर उन्होंने आत्महत्या की है। अब पहाड़ में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पहले उसे जमीन और दीवार पर कई बार पटका फिर उसे जलाने की कोशिश की। जिसके बाद महिला की मौत हो गई। पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  रूद्रपुर: मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल वैशाली ने किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर किया जागरूक

पहाड़ में लगातार हो रही वारदातों से सनसनी फैली है। हवालबाग ब्लॉक के मटेना गांव निवासी कृष्णा उर्फ किशन लाल पुत्र सुंदर लाल दिल्ली की एक कंपनी में टैक्सी ड्राइवर था, कोरोना के चलते लॉकडाउन के चलते वह बेरोजगार हो गया। गांव आकर वह मजदूरी करने लगा। बताया जा रहा है कि विगत दिवस उसने दोस्तों के साथ शराब पी। इसके बाद वह घर को जा रहा था तो उसका एक युवक से विवाद हो गया।

Ad

ऐसे में माहौल बिगडऩे की आशंका में पत्नी उसे समझाने पहुंची। तभी कृष्णा ने तैश में आकर उसने पत्नी से ही झगडऩा शुरू कर दिया। जब पत्नी ने सख्ती से घर चलने को कहा तो आपा खो बैठा, कृष्णा उर्फ किशन लाल ने जानलेवा हमला कर दिया। ग्रामीणों की माने तो उसने पत्नी के बाल पकड़ कर उसका सिर दीवार पर पटकना शुरू कर दिया। लगातार चोट लगने से वह बेहोश होकर जमीन पर गिरी तो उसका सिर पटका गया। कमरे में जगह जगह खून फैल गया। इससे विवाहिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद आरोपी ने गैस रिसाव कर उसे जलाने का प्रयास किया लेकिन वह अपने मंसूबों मेें सफल नहीं हो पाया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।