उत्तराखंड: (हाय रे बेरोजगारी)-पटवारी व लेखपाल भर्ती में आवेदनों की बाढ़, एक पद पर 258 दावेदार

खबर शेयर करें

UTTARAKHAND NEWS: प्रदेश में लगातार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। सरकारें हर पांच साल में बदल जाती है लेकिन बेरोजगार सिर्फ बेरोजगार ही रहता है। दिन पर दिन उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य में बेरोजगारी का बुरा हाल है। आज अगर कही पर भर्ती निकलती है तो उसके हजारों दावेदार सामने खड़े हो जाते है। ताजा उदाहरण समूह ग की भर्ती का है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नये साल में यातायात को लेकर सीएम धामी ने दिए अधिकारियों को ये निर्देश

जहां एक पद के लिए लगभग 258 आवेदन है। वही पटवारी लेखपाल भर्ती के लिए एक पद के सापेक्ष 259 दावेदार मैदान में है। ऐसे में रोजगार का दांवा करने वाली सरकारें पूरी तरह से फेल साबित हुई है। आज पहाड़ से लेकर शहर तक हर युवा बेरोजगार है। सरकारी नौकरी की तैयारी में युवाओं की उम्र बीत चुकी है लेकिन उनकी आंखें भर्ती बोर्ड को देखी रहती है। अगर यही हाल रहा तो आने वाले समय में बेरोजगारी अपने चरम पर होगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः हितेश को नहीं मिला टिकट, सियासी समीकरणों की बीच बाजार वार्ड में बढ़ा रोमांच

बता दें कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पिछले साल 10 नवंबर से 24 दिसंबर के बीच ग्रेजुएशन लेवल समूह ग की भर्ती के आवेदन मांगे थे जिसके 854 पदों के लिए 2 लाख 20 हजार आवेदन आए। ठीक इसी तरह पटवारी और लेखपाल भर्ती का भी यही हाल है, यहां 554 पदों के लिए 1 लाख 43 हजार 703 आवेदन आ गए। राज्य में बेरोजगारी का आलम एक पद पर 258 दावेदार मैदान में है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।