Uttarakhand: मौसम विभाग का यलो अलर्ट, कुमाऊं के तीन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Uttarakhand Weather मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए हैं। साथ ही कुमाऊं मंडल की तीन जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार को प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। नैनीताल, चंपावत, व उधमसिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट ( Yellow Alert ) जारी किया है।
