उत्तराखंड: हल्द्वानी और रुद्रपुर में किराये पर रहकर सेक्स रैकेट चलाती थी युवतियां, दो युवक और तीन युवतियां गिरफ्तार

खबर शेयर करें

RUDRAPUR CRIME NEWS: देवभूमि में देह व्यापार में धंधा जोरों पर है। पिछले महीने हल्द्वानी से लेकर देहरादून तक स्पा सेंटरों में छापेमारी हुई तो कई सेक्स रैकेट पकड़े गये। इसके बाद रुद्रपुर में ही स्पा सेंटरों में सेक्स रैकेटों का पर्दाफाश हुआ। अब फिर रुद्रपुर में एक सेक्स रैकेट पकड़ा गया है। पुलिस ने दो युवक और तीन युवतियों को गिरफ्तार किया है।

दिनेशपुर मोड़ पर पकड़े गये पांचों

बताया जा रहा है कि पकड़े गए तीनों युवतियां सेक्स रैकेट का काम करती थी। जबकि गिरफ्तार किए गए दोनों युवक बीच में दलाली का काम किया करते थे। दोनों युवक ग्राहकों को लाने के बाद युवतियों से कमीशन लिया करते थे । इसी की सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम द्वारा दिनेशपुर मोड़ से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ के बाद रुद्रपुर स्थित पुलिस ऑफिस में एसपी सिटी ममता बोरा द्वारा पूरे मामले का खुलासा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश इकाई का विस्तार, इन्हें दी गई बड़ी जिम्मेदारिया

हल्द्वानी और रुद्रपुर में रहती थी युवतियां

जानकारी देते हुए एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि रविवार शाम को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को सूचना मिली कि पंतनगर स्थित दिनेशपुर तिराहे के पास आम के बाग में एक कार में अश्लील हरकत कर रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवार दो युवक तथा तीन युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवकों पहाडग़ंज वार्ड नंबर 15 निवासी रियासत अली पुत्र शराफत अली, दिनेशपुर, चंदनगढ़, वार्ड नंबर तीन निवासी विवेक बोस पुत्र बिंदे बोस बताया। जबकि युवती पता मूलरूप से फतीकी, घोराडाल साउथ 24 परगना पश्चिम बंगाल और हाल जज फार्म हल्द्वानी, ग्राम बामून थाना बारासत, पश्चिम बंगाल और हाल आइटीआई रोड हल्द्वानी तथा न्यूरिया पीलीभीत और हाल ट्रांजिट कैंप निवासी बताया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- इस बार ईट, कैंची और केतली लेकर मेयर प्रत्याशी मैदान में उतरे

एक रात के 10 हजार बुकिंग

पूछताछ में पता चला कि वह होटलों में रात के लिए युवतियों 10 हजार रुपये प्रति नाइट के लिए उपलब्ध कराते हैं। इसमें से तीन हजार रुपये युवतियों को देते हैं और सात हजार रुपये वह दोनों आपस में बांट लेते हैं। यह काम पांचों मिलकर लंबे समय से कर रहे हैं। यह धंधा उनका रुद्रपुर, हल्द्वानी के साथ ही नैनीताल में ही चलता है। युवतियों का कहना था कि दोनों युवक उन्हें काम दिलाते थे, इसलिए यह दोनों जहां उन्हें बुलाते थे,वहां चले जाते थे। उनके पास से पांच मोबाइल, पांच आधार कार्ड, तीन एटीएम, एक पेन कार्ड, 2900 रुपये और कार बरामद की। बाद में पुलिस ने पांचों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।