उत्तराखंडः अंबाला की दो बच्चों की मां संग हरियाणा के प्रेमी कर दी ऐसी हरकत, पढ़िए पूरी खबर

Haridwar News: हरिद्वार के एक होटल में हरियाणा के अंबाला निवासी एक महिला ने अपने प्रेमी पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपी प्रेमी करनाल हरियाणा निवासी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। पीड़ित महिला ने तहरीर देकर बताया कि उसका पति नशे का आदी है। इसलिए वे दोनों पिछले दो साल से अलग रह रहे थे। अपनी दो बेटियों का लालन-पालन कर रही थी। इसी बीच करीब सात माह पहले सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती दीपक निवासी रंभा तरौरी करनाल हरियाणा से हुई। इसके बाद धीरे-धीरे मोबाइल फोन पर उसकी बातचीत होने लग गई।
आरोप है कि विगत 19 फरवरी को दीपक उसे घूमाने के बहाने हरिद्वार लाया। यहां उसने शादी करने का प्रस्ताव उसके सामने रखा, लेकिन इनकार कर देने पर उसने होटल में ठहरने का दबाव बनाया। डराया धमकाया कि वह उसे सामाजिक तौर पर बदनाम कर देगा। यही नहीं उसकी अपने साथी फोटोग्राफ और चैट भी वायरल कर दिया। दबाव में आकर वह उसके साथ होटल में चली गई, जहां उसके साथ उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए। उसके बाद शादी का झांसा देकर उसे ब्लैकमेल कर शारीरिक संबध बनाता रहा।

इसके कुछ समय बाद वह उसके साथ एक मकान किराये पर लेकर रहने लग गया। जहां उसे भरोसा दिलाया कि वह उससे शादी कर लेगा। कुछ दिन बाद दीपक के पिता रघुवीर सिंह, उसकी मां रेशमा पहुंची। इसके बाद वह दीपक को अपने साथ ले गए। कहा कि जल्द उनकी शादी कर देंगे लेकिन उसके बाद दीपक ने उसके मोबाइल फोन नंबर ब्लॉक कर दिए। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराते हुए अपने रिश्तेदारों के घर उसे छिपा दिया और उसे धमकी दी कि दीपक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर उसकी बेटियों की हत्या कर दी जाएगी।