उत्तराखंड: हरदा का बड़ा बयान, कांग्रेस में उज्याडू बल्द और बकरियों का स्वागत है…

Dehradun News : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर भाजपा और कांग्रेस छोड़कर गए बागियों पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि प्रायश्चित करने का हक सभी को है, चाहे वे लोग ही क्यों न हों जिन्हें कांग्रेस ने संवारकर मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाया और बाद में उन्होंने पार्टी की पीठ में छूरा घोंपकर भाजपा का दामन थाम लिया।
हरदा ने 2016 के दल-बदल को उत्तराखंड, कांग्रेस और लोकतंत्र पर सबसे बड़ा आघात बताया। उन्होंने कहा कि अगर यह घटनाक्रम नहीं होता तो 2017 में भी कांग्रेस सत्ता में आती, क्योंकि उस चुनाव में पार्टी को लगभग 35 प्रतिशत मत मिले थे।
हरीश रावत ने आरोप लगाया कि करोड़ों रुपये खर्च कर दल-बदल करवाया गया, और यह रहस्य केवल “नायक और सहनायक” ही खोल सकते हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. हरक सिंह रावत ने इस रहस्य को उजागर करने की शुरुआत कर दी है, जिसकी पुष्टि यशपाल आर्या ने भी की है।
पूर्व सीएम ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि नैतिकता की दुहाई देने वाली पार्टी अवैध धन वसूली से कार्यालय खड़े कर रही है। डॉ. हरक ने भाजपा के “धन इकट्ठा करो पापाचार” का सच जनता के सामने लाकर भाजपा के सर्वनाश का संकल्प लिया है।
हरीश रावत बोले— “मैं तो केवल पापी भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए काम कर रहा हूं। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी का स्वागत है, यहां तक कि उज्याडू बल्द और बकरियों का भी। जिन्हें दल-बदल का पाप किया है, उन्हें भी प्रायश्चित करने का हक है।”
इस बयान के साथ हरीश रावत ने साफ किया कि डॉ. हरक अब कांग्रेस के नेता हैं और भाजपा के खिलाफ उनकी लड़ाई कांग्रेस के हित में है।