उत्तराखंड: हरदा का बड़ा बयान, कांग्रेस में उज्याडू बल्द और बकरियों का स्वागत है…

खबर शेयर करें

Dehradun News : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर भाजपा और कांग्रेस छोड़कर गए बागियों पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि प्रायश्चित करने का हक सभी को है, चाहे वे लोग ही क्यों न हों जिन्हें कांग्रेस ने संवारकर मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाया और बाद में उन्होंने पार्टी की पीठ में छूरा घोंपकर भाजपा का दामन थाम लिया।

हरदा ने 2016 के दल-बदल को उत्तराखंड, कांग्रेस और लोकतंत्र पर सबसे बड़ा आघात बताया। उन्होंने कहा कि अगर यह घटनाक्रम नहीं होता तो 2017 में भी कांग्रेस सत्ता में आती, क्योंकि उस चुनाव में पार्टी को लगभग 35 प्रतिशत मत मिले थे।

हरीश रावत ने आरोप लगाया कि करोड़ों रुपये खर्च कर दल-बदल करवाया गया, और यह रहस्य केवल “नायक और सहनायक” ही खोल सकते हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. हरक सिंह रावत ने इस रहस्य को उजागर करने की शुरुआत कर दी है, जिसकी पुष्टि यशपाल आर्या ने भी की है।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली:(बड़ी खबर)- थराली में बादल फटने से मचा कहर, कई घर-दुकानें मलबे में दबे

पूर्व सीएम ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि नैतिकता की दुहाई देने वाली पार्टी अवैध धन वसूली से कार्यालय खड़े कर रही है। डॉ. हरक ने भाजपा के “धन इकट्ठा करो पापाचार” का सच जनता के सामने लाकर भाजपा के सर्वनाश का संकल्प लिया है।

हरीश रावत बोले— “मैं तो केवल पापी भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए काम कर रहा हूं। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी का स्वागत है, यहां तक कि उज्याडू बल्द और बकरियों का भी। जिन्हें दल-बदल का पाप किया है, उन्हें भी प्रायश्चित करने का हक है।”
इस बयान के साथ हरीश रावत ने साफ किया कि डॉ. हरक अब कांग्रेस के नेता हैं और भाजपा के खिलाफ उनकी लड़ाई कांग्रेस के हित में है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।