उत्तराखंड: खुशी-खुशी मौसी के घर जा रहे थे भाई-बहन, पल भर में खूनी ट्रक ने भाई को दी मौत, बहन गंभीर

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News Kashipur: लॉकडाउन के चलते प्रदेश में हादसों की संख्या में कमी आयी थी। लेकिन फिर भी कही न कही हादसे हो रहे है। अब बाइक पर मौसी के घर जा रहे भाई-बहन हादसे का शिकार हो गये। हादसे में भाई की मौत हो गई जबकि बहन गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद चालक ट्रक मौके पर छोडक़र फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरखंड: 10वीं और 12वीं परीक्षा का कार्यक्रम जारी, इस दिन से होगी परीक्षा

बाइक से मानपुर निवासी सन्नी पाल सुबह बहन संदीप कौर के साथ मौसी के घर के लिए निकला। इस दौरान जसपुर रोड पर कुंडा थाने से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर ट्रक ने सन्नी की बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इनता जोरदार था कि सन्नी ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि बहन संदीप कौर गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसेे की सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही कुंडा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः निर्दलीय प्रत्याशी दीप चन्द्र पांडे ने डोर टू डोर पहुंच मांगें वोट

इसके बाद परिजनों को सूचनाा दी गर्ई। कुछ ही देर में सन्नी के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि चालक ट्रक को बहुत तेजी से चला रहा था। इस कारण अनियंत्रित होकर उसने बाइक को रौंद दिया। सन्नी अविवाहित था। उसके पिता गुरनाम सिंह दूध कारोबारी हैं। बेटे की असमय मौत से स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश इकाई का विस्तार, इन्हें दी गई बड़ी जिम्मेदारिया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।