उत्तराखंड: (अच्छी खबर)-आज से पहाड़ी रूटों पर दौड़ेगीं केमू, पढिय़े कैसे आप कर सकेगे सफर
Pahad Prabhat News Haldwani: कोरोना के केस कम होने के बाद अब धीरे-धीरे व्यवस्थाएं पटरी पर लौट रही है। ऐसे में लंबे समय से हड़ताल पर गये केमू बसों की आज से वापसी हो जायेगींं। वही देर रात सरकार ने नई एसओपी जारी कर अब शत-प्रतिशत सवारियां ले जाने की अनुमति दी है। आज से पहाड़ी रूटों पर 39 दिनों बाद केमू की बसें फिर से चलने लगेंगी।
बता दें कि इससेे पहले किराये के विवाद को लेकर दो मई के बाद से संचालन पूरी तरह ठप था। सरकार द्वारा 50 और फिर 75 प्रतिशत सवारियों का नियम लागू करने पर केमू संचालकों ने पहले दोगुना और फिर डेढ़ गुना किराया देने की मांग की थी। लेकिन मांग पूरी नहीं होने पर दो मई को बसें खड़ी कर दी।
पहाड़ के सौ रूटों पर केमू की 350 बसों का संचालन होता है। जो पूरी तरह से ठप हो गया था। अब फिर से सेवा शुरू हो गई है ऐसे में ऑफ सीजन में सभी बसों का संचालन करना मुश्किल है।अब पहले की तरह पूरी सवारियों का आदेश आने पर केमू मालिकों ने बैठक के बाद संचालन के लिए हामी भर दी है। कुमाऊं में आज से बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।