उत्तराखंडः अभिभावकों के लिए अच्छी खबर, प्रदेश में सभी छात्र-छात्राओं के बनेंगे आयुष्मान कार्ड…
Dehradun News: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड के शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे सभी छात्र-छात्राओं के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। सभी की आभा आईडी भी बनाई जाएंगी।
सोमवार शाम स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत ने राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण में स्वास्थ्य के साथ उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, यूकॉस्ट, यूसेक व यूसर्क के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने छात्र-छात्राओं, युवाओं के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भव के तहत पूरे राज्य में सभी के कार्ड बनाए जाने हैं। ऐसे में इस वर्ग को फोकस करते हुए विशेष प्रयास किए जाएं। इस दौरान मंत्री ने आयुष्मान भव के तहत चल रहे रक्तदान शिविर और अन्य कार्यक्रमों की भी समीक्षा की।