उत्तराखंडः (गजब)- एप पर फंसाकर बनाते थे समलैंगिक संबंध, फिर पुलिस की वर्दी पहन करते थे लूट

खबर शेयर करें

Kotdwar News: कोटद्वार पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गिरोह के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो एक एप के जरिए लोगों को जाल में फंसाकर लूटपाट करते थे। पुलिस ने उनके कब्जे से दो तमंचे, कारतूस, मोबाइल और एक कार बरामद की है। इनमें से एक आरोपी उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी में था। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में पौड़ी जेल भेजने का आदेश दिया गया।

पुलिस की सतर्कता से हुई गिरफ़्तारी

एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश के जनपद शामली के कुछ संदिग्ध अपराधी कोटद्वार क्षेत्र में घूम रहे हैं। इसके बाद एएसपी चंद्रमोहन सिंह और सीओ निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान शुरू किया। बीईएल मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार को रोका गया, जिसमें दो लोग सवार थे। उन्होंने अपना नाम सोनू उर्फ जोगिंदर सिंह और रविंद्र उर्फ मोनू बताया, दोनों निवासी जसाला, थाना कांधला, जनपद शामली के रहने वाले हैं और हाल ही में रुड़की (हरिद्वार) के ढंडेरा में रह रहे थे।

Ad

पुलिस की वर्दी पहनकर देते थे वारदात को अंजाम

सोनू उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहने हुए था। तलाशी लेने पर उनके पास से दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने तुरंत उन्हें गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली ले आई। दोनों के खिलाफ कपटपूर्ण आशय से लोकसेवक की पोशाक पहनने, आपराधिक षड्यंत्र रचने और अवैध हथियार रखने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (बड़ी खबर)-गजट, उद्घाटन और शिलान्यास पट्टिकाओं में संवत और हिंदू माह लिखना अनिवार्य : धामी

ऐसे फंसाते थे शिकार को

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे एक मोबाइल एप का इस्तेमाल कर लोगों से संपर्क करते थे और फिर उन्हें अपने जाल में फंसाते थे। पीड़ितों को सुनसान जगह पर बुलाकर पहले उनके साथ संबंध बनाते और उनकी फोटो व वीडियो बना लेते थे। इसके बाद उनका एक साथी पुलिस की वर्दी में वहां पहुंचकर धमकी देता और ब्लैकमेल कर उनसे नकदी, आभूषण व कीमती सामान लूट लेता था। दोनों ने स्वीकार किया कि वे अलग-अलग शहरों में जाकर एप पर पंजीकृत लोगों से दोस्ती कर, उनसे रोमांटिक बातें करके विश्वास जीतते थे और फिर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कुमाऊं प्रीमियर लीग का आगाज, नैनीताल और अल्मोड़ा के बीच रोमांचक मुकाबला

पहले भी दर्ज हैं मामले

कोतवाल रमेश सिंह तनवार ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के थाना शामली में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में कोतवाल रमेश तनवार, सीआईयू प्रभारी एसआई कमलेश शर्मा, एसआई राजविक्रम, एएसआई सुशील चौधरी, अहसान अली सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।