उत्तराखंडः (गजब)- सरकारी ऑफिस बना दंगल का मैदान, एई और जेई के बीच चले लात-घूसे, जमकर हुई हाथापाई

खबर शेयर करें

Bazpur News: खबर ऊधमसिंह नगर जिले से है। इस बार जिले में कोई आपराधिक घटना नहीं बल्कि दो अधिकारियों के बीच दंगल की खबर है। जी हां जिसकी चर्चाएं अब पूरे प्रदेश मंें हो रही है। यहां जल संस्थान कार्यालय में तैनात एई व जेई के बीच आपसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच हाथापाई होने लगी और उनमें जमकर लाठी-डंडे चल गये। आगे पढ़िये…

नजारा किसी सरकारी आॅफिस का नहीं बल्कि दंगल के मैदान का हो गया। इस दौरान दोनों के बीच मारपीट में कुर्सी पर बैठी चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मी चपेट में आ गई, जिससे उसके एक हाथ में डंडा लगने से वह चोटिल हो गई। दंगल के बीच आनन-फानन उसे एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया है। घटना के बाद जल संस्थान कार्यालय में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। आगे पढ़िये…

Ad

यह दंगल की खबर आज सुबह करीब 10 बजे की है। जेई प्रेम सिंह नैनवाल व एई बदरे आलम के बीच बाहर बरामदे में कुर्सी रखने को लेकर कहासुनी हो गई, ऐसे में बात हाथापाई तक पहुंच गई। दोनों में लाठी-डंडे चलने लगे। घटना के चलते कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इसी बीच कार्यालय में दरवाजे के पास कुर्सी पर बैठी चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मी गुलैंची देवी पत्नी स्व.सुरेश चंद्र मारपीट की चपेट में आ गई जिसमें उसके एक हाथ में काफी चोटें आई हैं। घायल को कार्यालय में ही तैनात अन्य कर्मचारियों ने निजी अस्पताल पहुंचाया गया है। आगे पढ़िये…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः (बड़ी खबर)-फिर हटाया अतिक्रमण, यहां बुल्डोजर ले पहुंचा प्रशासन

वहीं दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दे दी हैं।ं सहायक अभियंता बदरे आलम ने जेई पर शराब का सेवन करके कार्यालय आने व टोकाटाकी करने पर उनकी जाति को इंगित करते हुए अभद्रता का आरोप लगाया है। जबकि जेई ने भी एई बदरे आलम पर अधिकारी होने का रौव दिखाते हुए कर्मचारियों को डराने-धमकाने व जबरदस्ती बाहर रखी कुर्सी मेज हटवाने का आरोप लगाया है। खबर लिखे जाने तक किसी की ओर से मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।