उत्तराखंड: एक ही परिवार चार लोगों की धारदार हत्यार से हत्या, इस हाल में मिली चार लाशें…

खबर शेयर करें

US NAGAR CRIME NEWS: ऊधमसिंहनगर जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक नानकमत्ता में मां-बेटी समेत परिवार के लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। इसमें ज्वैलर्स और उसके ममेरे भाई की लाश घर से दो किलोमीटर दूर सिद्दा गांव के पास देवहा नदी के पास मिले। वहीं उनकी मां और नानी की लाश घर में ही मिली। एक साथ चार हत्याओं से मृतकों के परिजनों और रिश्तेदारों में कोहराम मच गया। हत्याकांड की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस में हडक़ंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया। जिसके बाद पुलिस और एसओजी की टीम जुट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  भारत को मिला विस्फोटक बल्लेबाज, तोड़ा यशस्वी जायसवाल का कीर्तिमान, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

झाड़ी में मिली दो लाशें

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह सिद्दा गांव के पास देवहा नदी के पास झाडिय़ों में राहगीरों को दो लाश दिखाई दी थी। दोनों युवकों की गला रेत कर हत्या की गई थी। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शिनाख्त में शवों की पहचान वार्ड 6 नानकमत्ता निवासी शिव शंकर रस्तोगी ने अपने छोटे बेटे 28 साल अंकित रस्तोगी के रूप में की। जबकि दूसरी लाश की पहचान बरेली के साही थाना निवासी अपने साले अनिल रस्तोगी के पुत्र 24 साल के उदित के रूप में की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- नामांकन वापस लेते ही शोएब और मतीन में ठनी, लिखा पार्टी से बाहर करने का पत्र

दो लाशें घर पर मिली

इसके बाद पुलिस ने मृतक अंकित के पिता शिव शंकर और भाई आदेश रस्तोगी से पूछा कि वह कब से गायब हैं। इस घटना की जानकारी लेने के लिए वह 500 मीटर दूर दूसरे मकान पहुंचे। दरवाबाज बंद मिला। वहां से कोई जवाब नहीं आया तो पुलिस भी मौके पर पहुंच ई। पुलिस ने दरवाजा खोला तो मृतक अंकित रस्तोगी की 55 साल की मां आशा रस्तोगी और उसकी 80 साल की नानी छन्नो देवी पत्नी हजारी लाल की लाश मिली।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पार्षद प्रत्याशियों में 9 के नामांकन निरस्त, 8 मैदान से हटे

चार लोगों की हत्या से दहला यूएसनगर

यहां भी दो लाशें मिलने से हडक़ंप मच गया। एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हत्याकांड की सूचना पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, एसपी सिटी ममता वोहरा पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। एसएसपी ने हत्याकांड की जानकारी जुटाने के लिए हत्यारों को पकडऩे के लिए टीम गठित की। पुलिस ने बताया कि चारों की हत्या गला रेतकर की गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।