हल्द्वानी: डीपीएस में धूमधाम से मनाया उत्तराखंड स्थापना दिवस

हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में कक्षा 3, 4 एवं 5 के विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए एक अनूठा ‘अभिभावक-शिशु सहभागिता कार्यक्रम’ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की थीम “मेरा उत्तराखंड – संस्कृति, स्वाद और शौर्य” रही।
इस आयोजन का उद्देश्य राज्य की समृद्ध संस्कृति, परंपरा, कला और व्यंजनों को रोचक गतिविधियों के माध्यम से जीवंत करना था। कार्यक्रम के अंतर्गत ‘पहाड़ी क्विज़ प्रतियोगिता’, ‘पहाड़ी पोशाक परेड’, ‘टेस्ट ऑफ देवभूमि’ और ‘ऐपन एवं वुडवर्क वंडर्स’ जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन सभी प्रतियोगिताओं में अभिभावकों और बच्चों की जोड़ी ने मिलकर उत्साहपूर्वक भाग लिया।
क्विज़ प्रतियोगिता में उत्तराखंड के इतिहास, भूगोल और सांस्कृतिक विरासत से जुड़े प्रश्नों ने सभी का ज्ञान परखा, जबकि पारंपरिक कुमाऊँनी और गढ़वाली परिधानों में सजी पोशाक परेड ने दर्शकों का मन मोह लिया। ‘टेस्ट ऑफ देवभूमि’ में प्रस्तुत पारंपरिक व्यंजनों की सुगंध और स्वाद ने सबका दिल जीत लिया, वहीं ‘ऐपन एवं वुडवर्क वंडर्स’ में प्रदर्शित सुंदर हस्तकलाओं ने उत्तराखंड की लोककला को जीवंत कर दिया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रतिभागी अभिभावकों और विद्यार्थियों के उत्साहपूर्ण प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम ने उत्तराखंड की संस्कृति (Sanskriti), स्वाद (Swad) और शौर्य (Shaurya) — इन तीनों मूल्यों का अद्भुत समन्वय प्रस्तुत किया।



















