उत्तराखंड: वन विभाग ने जीते 39 पदक, अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में जमाई धाक…

खबर शेयर करें

Haldwani News: 26 वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 10 मार्च से 14 मार्च के बीच हरियाणा के पंचकुला में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में सम्पूर्ण भारत से 2700 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें उत्तराखण्ड वन विभाग की ओर से 73 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया , जिसमें से 39 प्रतिभागियों द्वारा पदक प्राप्त किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:(बड़ी खबर)- ओखलकांडा में बारात की बोलरों खाई में गिरी, दो की मौत, पांच घायल

छोटा पहाड़ी राज्य होने के बावजूद भी उत्तराखण्ड वन विभाग को अखिल भारतीय रेंकिंग में छठा ( 6th ) स्थान प्राप्त हुआ , जो विगत प्रतियोगिता से एक पायदान ऊपर है। 26 वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ को प्रथम कर्नाटक को द्वितीय , केरल को तृतीय , मध्य प्रदेश को चतुर्थ , तमिलनाडू को पाँचवा तथा उत्तराखण्ड को छठा स्थान प्राप्त हुआ है।

Ad

पदक तालिका के अनुसार उत्तराखण्ड वन विभाग को 05 स्वर्ण , 16 रजत एवं 18 कांस्य के साथ कुल 39 पदक प्राप्त हुए । इसके अतिरिक्त 11 प्रतिभागियों को चौथा स्थान प्राप्त हुआ , जिसके आधार पर टीम द्वारा कुल 114 अंक अर्जित किए गए मोहित तिवारी ने बैडमिंटन में 03 स्वर्ण ( जिसमें 01 बैडमिण्टन पुरूष ओपन सिंगल , 01 बैडमिण्टन पुरूष ओपन डबल तथा 01 बैडमिण्टन युगल ओपन सम्मिलित हैं ) जीते हैं । वन मंत्री सुबोध उनियाल, प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण उत्तराखण्ड आर के सुधांशु एवं प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखण्ड विनोद कुमार द्वारा टीम उत्तराखण्ड को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।