उत्तराखंडः चुनाव प्रचार में गया था परिवार, नशे में धुत बेटे ने कुल्हाड़ी से की पिता की हत्या

खबर शेयर करें

दिनेशपुर । ऊधमसिंह नगर जिले के दिनेशपुर क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने नशे की हालत में अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। यह खौफनाक वारदात बुधवार रात हुई, जब किसी बात को लेकर पिता-पुत्र में विवाद हो गया।

Ad

पुलिस के अनुसार, 60 वर्षीय गुरुपद विश्वास अपने परिवार के साथ मोहनपुर नंबर 1 क्षेत्र में रहते थे। परिवार खेती-किसानी से जुड़ा है। बुधवार रात जब परिवार के बाकी सदस्य पंचायत चुनाव प्रचार में बाहर गए थे, तभी घर पर मौजूद बेटे कन्हाई विश्वास ने किसी बात पर विवाद के बाद कुल्हाड़ी से अपने पिता के सिर और गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर दिया।

गंभीर रूप से घायल गुरुपद को परिजन पहले जिला अस्पताल और फिर एसटीएच ले गए, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दिनेशपुर थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़: नाचनी डाकघर का इंस्पेक्टर 15 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसी बीच आरोपी कन्हाई विश्वास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह खून से सने कपड़ों में फोन पर यह कहते हुए नजर आ रहा है कि “अभी तो एक मारा है, चार और को मारूंगा।” हालांकि इस वीडियो की पुष्टि ‘PAHAD PRABHAT’ नहीं करता।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: विज्डम स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया हरेला पर्व, छात्रों ने किया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

परिजनों का कहना है कि कन्हाई मानसिक रूप से विक्षिप्त है और नशे का आदी भी। मां के अनुसार, अक्सर पिता-पुत्र में विवाद होता था, लेकिन कभी ऐसा भयानक मोड़ नहीं आया। यह घटना इलाके में सनसनी फैला रही है और स्थानीय लोग स्तब्ध हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।