उत्तराखंडः(बड़ी खबर)-सगी बहन की हत्या कर लाश झाड़ियों में फेंकी, कारण जानकर सब हैरान

Dehradun News: बसंत विहार क्षेत्र में 20 वर्षीय युवती विशाखा की हत्या कर शव चाय बागान में फेंकने के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने किरायेदार लोकेंद्र उर्फ राजा (26) को गिरफ्तार किया, जबकि मृतका का बड़ा भाई विशाल घटना के बाद से फरार है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि नशे की हालत में विशाल ने ही अपनी बहन विशाखा की बेरहमी से पिटाई कर हत्या की। विशाखा उसकी नशे की लत का विरोध करती थी, जिससे उनके बीच विवाद होता रहता था। वारदात की रात विशाल ने उसे घर से निकलने से रोका, हाथ-पैर बांधकर पीटा और मौत के घाट उतार दिया।
हत्या के बाद विशाल ने शव को ठिकाने लगाने के लिए किरायेदार राजा की मदद ली। दोनों ने मिलकर शव को बोरे में भरा और मोटरसाइकिल से ले जाकर चाय बागान की झाड़ियों में फेंक दिया। इसके बाद विशाल ने अस्पताल में भर्ती अपनी मां को फोन कर कहा कि “विशाखा अब नहीं आएगी” और फरार हो गया।
सीसीटीवी फुटेज से खुला राज
22 सितंबर की सुबह विशाखा का शव पीतांबरपुर मजार के पास जंगल में बोरे में मिला था। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो 21-22 सितंबर की रात दो युवक बाइक पर बोरा ले जाते दिखे। जांच में ये दोनों विशाल और राजा निकले।
एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, राजा से पूछताछ में पूरा घटनाक्रम सामने आया। राजा ने बताया कि वह खुद भी नशे का आदी है। वारदात की रात विशाल बदहवास हालत में उसके कमरे में आया और शव छिपाने के लिए दबाव डाला। धमकी दी कि अगर मदद नहीं की तो कमरा खाली करवा देगा। बसंत विहार थाने के एसएसआई दुर्गेश कोठियाल ने बताया कि आरोपी का यह शुरुआती बयान है। आगे की जांच में और तथ्य सामने आ सकते हैं। फिलहाल पुलिस फरार विशाल की तलाश में जुटी है।