उत्तराखंडः(बड़ी खबर)-सगी बहन की हत्या कर लाश झाड़ियों में फेंकी, कारण जानकर सब हैरान

खबर शेयर करें

Dehradun News: बसंत विहार क्षेत्र में 20 वर्षीय युवती विशाखा की हत्या कर शव चाय बागान में फेंकने के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने किरायेदार लोकेंद्र उर्फ राजा (26) को गिरफ्तार किया, जबकि मृतका का बड़ा भाई विशाल घटना के बाद से फरार है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि नशे की हालत में विशाल ने ही अपनी बहन विशाखा की बेरहमी से पिटाई कर हत्या की। विशाखा उसकी नशे की लत का विरोध करती थी, जिससे उनके बीच विवाद होता रहता था। वारदात की रात विशाल ने उसे घर से निकलने से रोका, हाथ-पैर बांधकर पीटा और मौत के घाट उतार दिया।

हत्या के बाद विशाल ने शव को ठिकाने लगाने के लिए किरायेदार राजा की मदद ली। दोनों ने मिलकर शव को बोरे में भरा और मोटरसाइकिल से ले जाकर चाय बागान की झाड़ियों में फेंक दिया। इसके बाद विशाल ने अस्पताल में भर्ती अपनी मां को फोन कर कहा कि “विशाखा अब नहीं आएगी” और फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- 30 दिन अंदर चुनाव में हुए खर्चों की डिटेल दे जिला पंचायत, बीडीसी और ग्राम प्रधान

सीसीटीवी फुटेज से खुला राज

22 सितंबर की सुबह विशाखा का शव पीतांबरपुर मजार के पास जंगल में बोरे में मिला था। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो 21-22 सितंबर की रात दो युवक बाइक पर बोरा ले जाते दिखे। जांच में ये दोनों विशाल और राजा निकले।

एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, राजा से पूछताछ में पूरा घटनाक्रम सामने आया। राजा ने बताया कि वह खुद भी नशे का आदी है। वारदात की रात विशाल बदहवास हालत में उसके कमरे में आया और शव छिपाने के लिए दबाव डाला। धमकी दी कि अगर मदद नहीं की तो कमरा खाली करवा देगा। बसंत विहार थाने के एसएसआई दुर्गेश कोठियाल ने बताया कि आरोपी का यह शुरुआती बयान है। आगे की जांच में और तथ्य सामने आ सकते हैं। फिलहाल पुलिस फरार विशाल की तलाश में जुटी है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।