उत्तराखड: यहां सेब से भरा पिकअप खाई में गिरा, दो युवकों की दर्दनाक मौत…
VikasNagar News: एक ओर जहां उत्तराखंड के कई दिन बारिश ने तबाही मचाई है। वहीं दूसरी ओर सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज विकासनगर तहसील त्यूणी से जुड़े अणू गांव के पास सेब से भरी एक बोलेरो पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में वाहन सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से संयुक्त रेस्क्यू कर खाई से शवों को बाहर निकाल एंबुलेंस से राजकीय अस्पताल त्यूणी की मोर्चरी में रखवाया है। मृतकों की पहचान किशोर सिंह चौहान निवासी दुचाणु तहसील मोरी और पंकज कुमार निवासी कालसी के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है बंगाण क्षेत्र के टिकोची से पिकअप सेब लेकर देहरादून मंडी जाते समय जेपीआरआर हाईवे पर अणू गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई। युवकों की मौत के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया।