उत्तराखंडः खाने को लेकर हुआ विवाद, बुजुर्ग ने पत्नी को क्रिकेट बैट से उतारा मौत के घाट…
UTTARAKHAND CRIME NEWS: उत्तराखंड में अपराध चरम पर है। पहाड़ से लेकर मैदान तक कोई जिला अपराध से अछूता नहीं है। आये दिन लोगों की हत्याएं हो रही है। अब देहरादून के डालनवाला रोड स्थित बलवीर रोड भाजपा कार्यालय के निकट एक बुजुर्ग ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्यारोपी ने क्रिकेट बैट से पत्नी को मौत के घाट उतारा। हत्याकांड की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आगे पढ़े…
जानकारी देते हुए एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया की रेहड़ी लगाने वाले राम सिंह उम्र 73 वर्ष का अपनी पत्नी उषा देवी उम्र 53 वर्ष के साथ पारिवारिक झगड़ा चल रहा था। सोमवार रात करीब 10.30 बजे दोनों के बीच खाना बनाने को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद आरोपी ने क्रिकेट बैट से उसकी हत्या कर दी और शव अस्पताल पहुंचाया। आगे पढ़े…
जहां से पुलिस को सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। मृतक उषा देवी बदमाश करण शिवपुरी की मां थीं। करण शिवपुरी के खिलाफ लूट व डकैती के कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी ने तीन साल पहले 2019 में उषा देवी से शादी की थी। आरोपी राम सिंह की यह दूसरी शादी थी। उसकी पहली पत्नी की कुछ समय पहले मृत्यु हो गई थी।