उत्तराखंडः पहाड़ में सोशल मीडिया पर कमेंट को लेकर हुआ विवाद, धारदार हथियार से छात्र पर हमला…

खबर शेयर करें

Almora News: सोशल मीडिया के दौर में आये दिन कई विवाद हो रहे है। अब खबर अल्मोड़ा जिले से है। जहां छात्रों के बीच सोशल मीडिया पर कमेंटबाजी को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद दो छात्रों ने मिलकर एक छात्र पर धारदार हथियार से गले में वार कर दिया। आनन-फानन में छात्र को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। फिलहाल इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। आगे जारी है…

जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के हवालबाग ब्लाॅक के खूंट निवासी रितिक भोज का गांव के ही दो छात्रों से सोशल मीडिया में विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि कमेंट करने पर दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ। इसके बाद विगत गुरुवार देर शाम दोनों छात्रों ने रितिक को गांव के पास बुलवाया। जहां फिर विवाद बढ़ गया। दोनों पक्षों में गालीगलौच हुई। मामला मारपीट तक पहुंच गया। आगे जारी है…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने सीएम पुष्कर धामी से की मुलाकात

आरोप है कि एक छात्र ने रितिक के गले में धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल कर दिया। आरोपी उसे वहां छोड़ मौके से फरार हो गए। रितिक के परिजन उसे बेस अस्पताल लेकर पहुंचे। उसके गले में लगभग 10 से अधिक टांके आए। इसम मामले में राजस्व उप निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि मामले में जानकारी ली गई है। फिलहाल शिकायत नहीं मिली है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।