उत्तराखंड: गहरी नींद में था परिवार, बारात आने से पहले प्रेमी संग दुल्हन हुई फरार
Pahad Prabhat News Udham Singh Rawat: यह खबर पूरी फिल्मी अंदाज की है। जैसा अक्सर फिल्मों में दिखाया जाता है कि शादी से पहले दुल्हन प्रेमी संग चली जाती है। लेकिन ऊधमसिंह नगर जिले के गदरपुर में यह हकीकत में बदल गया। यहां बारात आने से कुछ घंटे पहले दुल्हन नकदी व जेवर लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। जैसे ही यह भनक दुल्हन के परिजनों को लगी तो पूरी बारात में हड़क़ंप मच गया।
मामला शुक्रवार का है। गदरपुर के एक गांव की युवती की शादी खटीमा के युवक से तय हुई थी। शुक्रवार को बारात आने वाली थी जिसके लिए गुरुवार को देर रात तैयारियां पूरी कर लेने के बाद परिवार के सभी सो गए। जब सुबह चार बजे नींद खुली तो दुल्हन गायब मिली। युवती घर से करीब डेढ़ लाख रुपये के जेवर भी गायब हो गई। घर में बेटी को न देख परिजनों हडक़ंप मच गया।
पुलिस के अनुसार युवती के किसी युवक के साथ भाग जाने की बात कही जा रही है। अब परिजनों ने की तहरीर पर आरोपी युवक तेजपाल राकेश निवासी लखनऊ कॉलोनी के खिलाफ धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही दोनों को ढूंढ लिया जाएगा। गांव युवती सीसीटीवी फुटेज में घर से बाहर जाती नजर आ रही है।