उत्तराखंड: कार के ऊपर पलटा 18 टायर वाला ट्रक तीन दोस्तों की मौत, दो घरों के बुझे चिराग…

खबर शेयर करें

JASPUR ACCIDENT NEWS: ऊधमसिंह नगर जिले के जसपुर में देर शाम सडक़ हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि रविवार को पीयूष के भाई अमित के बेटे का बर्थडे था। शाम को तीनों दोस्त अपनी कार से बर्थडे का सामान और खिलौना बदलने जसपुर आए थे। इसके बाद में वह लक्ष्मीपुर खेड़ा गांव की ओर चले गए। उनकी कार के साथ लकड़ी से भरा 18 टायर वाला ट्रक चल रहा था। तभी रेहमापुर गांव के पास अचानक ट्रक कार के ऊपर पलट गया जिससे तीनों युवक कार समेत ट्रक के नीचे दब गए।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में ठंड ने बढ़ाई ठिठुरन, शहरों में कोहरे की दस्तक

हादसे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पीयूष उर्फ निक्कू पुत्र गिरिराज सिंह निवासी निवारमंडी, अमन पुत्र डोरी सिंह निवासी गांव भगवंतपुर और सूर्य प्रताप पुत्र ऋषि पाल सिंह निवासी नागर कालोनी आपस में रिश्तेदार थे। तीनों युवक बीटेक पास थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने जेसीबी और क्रेन मंगाकर ट्रक को सीधा करके कार को निकाला।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- इस बार ईट, कैंची और केतली लेकर मेयर प्रत्याशी मैदान में उतरे

हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। कार को काटकर शवों को बाहर निकाला गया। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लेकर आया गया। लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। कोतवाली पुलिस के अनुसार आरोपी चालक ट्रक मौके पर छोडक़र फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया है। हादसे में जान गंवाने वाले अमन और पीयूष अपने माता.पिता के इकलौते बेटे थे। पीयूष विधायक का भतीजा था। दोनों दोस्तों के साथ हादसे का शिकार हुआ तीसरा साथी सूर्यप्रताप के एक छोटा भाई है। सडक़ हादसे में तीन दोस्तों की मौत से घर से लेकर मोहल्ले तक में मातम पसरा है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।