उत्तराखंड: प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर, एक हफ्ते में 246 मरीजों की मौत
देहरादून। उत्तराखंड कोरोना वायरस बड़ी तेजी से फैल रहा है। रविवार को प्रदेश में 4368 नये केस सामने आये है, जबकि 44 लोगों की मौत हुई है। अगर पिछले एक सप्ताह उत्तराखंड का हाल देखा जाय तो 246 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 26 हजार से ज्यादा लोग पॉजिटिव निकले है। प्रदेश में सबसे ज्यादा हालात राजधानी देहरादून के है जहां हर दिन एक हजार से ऊपर केस आ रहे है। उसके बाद हरिद्वार जिले में कोरोना ने कहर मचाया है। गढ़वाल मंडल में ये दोनों जिले टॉप पर है।
आंकड़ों की माने तो अभी तक प्रदेश में 18 से 24 अप्रैल तक 2.36 लाख से ज्यादा कोविड सैंपल की जांच की गई। जिसमें 26030 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जबकि 7257 मरीज ही ठीक हुए हैं। रविवार को देहरादून में 1670 केस सामने आये जबकि हरिद्वार में1144 मरीज मिले है। ऐसे में लगातार बढ़ रहे केसों को देखते हुए देहरादून जिलाधिकारी ने एक सप्ताह का पूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया जिससे कोरोनो की चैन को तोड़ा जा सकें। इसके अलावा पौड़ी गढ़वाल में 390 केस सामने आये है। यानि इस बार गढ़वाल मंडल में कोरोना ने अपना प्रकोप दिखया है। सबसे ज्यादा केस गढ़वाल मंडल में सामने आ रहे है।
अगर बात करें कुमाऊं मंडल की तो यहां दो जिलों नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में कोरोना का प्रकोप जारी है। हालांकि अच्छी बात यह है कि अभी तक इन दो जिलों में एक हजार का आंकड़ा पार नहीं हुआ है। रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार नैनीताल जिले में 438 केस सामने आये जबकि ऊधमसिंह नगर जिले में 200 कोरोना मरीज मिले। वहीं पहाड़ी जिलों में अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर में फिलहाल कोरोना के 50 से 100 केस सामने आ रहे है। नैनीताल जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों पर जिलाधिकारी ने सख्ताई दिखाते हुए पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है। नैनीताल जिले में रामनगर, हल्द्वानी और लालकुआं में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है।