उत्तराखंड:कोरोना का कहर चरम पर, आज 108 की मौत और 6054 नये केस
देहरादून। Uttarakhand Corona Update: उत्तराखंड में लगातार कोरोना तेजी से फैल रहा था। आज फिर उत्त में कोरोना बम फूटा। ताजा हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज उत्तराखंड में 6054 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले जबकि आज प्रदेश सबसे ज्यादा 108 कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की मौत हुई।
एक बार फिर गढ़वाल मंडल में कोरोना का ख़ौफ़ जारी है। आज फिर राजधानी देहरादून में 2329 केस सामने आए जबकि हरिद्वार में 1178 कोरोना पॉजिटिव मिले। इधर कुमाऊँ में नैनीताल में 665 और उधमसिंह नगर में 849 पॉजिटिव केस मिले।जिसके बाद उत्तराखंड में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 168616 हो गईं है। वही अभी तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 2417 हो गई है।
बुधवार को 3485 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई। उत्तराखंड में अब तक एक लाख 68 हजार 616 कोरोना संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से एक लाख 17 हजार 221 मरीज स्वस्थ हुए हैं। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को 36384 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी। वहीं सबसे ज्यादा कोरोना केस गढ़वाल मंडल में आये। राजधानी देहरादून में सबसे अधिक 2329 कोरोना मरीज मिले। अभी तक प्रदेश में देहरादून कोरोना मरीजों के मामले में सबसे आगे चल रहा है। इसके बाद हरिद्वार जिले में 1178 कोरोना केस आये। इसके अलावा चमोली जिले में 175, पौड़ी गढ़वाल में 174, टिहरी गढ़वाल में 109, उत्तरकाशी में 81, रुद्रप्रयाग में 22 कोरोना केस मिले है। वहीं कुमाऊं में नैनीताल में 665 केस आये जबकि बुधवार को ऊधमसिंह नगर में 849 केसों से साथ नैनीताल से आगे बाजी मारी ली। पिथौरागढ़ में 51, अल्मोड़ा में 140, बागेश्वर में 128 और चंपावत में 153 कोरोना मरीज मिले। उत्तराखंड में अब 213 कंटेनमेंट जोन हो चुके है। इस साल कोरोना केसों की संख्या 45383 पहुंच गई है। जबकि 2417 मरीजों की मौत हो चुकी है।
बुधवार को मसूरी में 45 एंटीजन टेस्ट किए गए, जिनमें नौ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा आरटीपीसीआर जांच के लिए 70 लोग के सैंपल लिए गए। जबब देर शाम रिपोर्ट आयी तो हडक़ंप मच गया। रिपोर्ट में 40 लोग की कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। इसके अलावा मसूरी शहर के विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटर पर 147 लोग को कोरोना का टीका लगाया गया।