उत्तराखंड: एसएसपी ने किये 6 उप निरीक्षकों के तबादले, देखिये किसे मिली कौन-चौकी
UTTARAKHAND NEWS: पुलिस महकमें में लगातार फेरबदल की खबरें जारी है। हर जिलों में लगातार सिपाही से लेकर उपनिरीक्षकों के तबादले हो रहे है। अब देहरादून एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने 6 उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं। जिमसें उपनिरीक्षक संजय रावत को चौकी प्रभारी लाल तप्पड़ कोतवाली डोईवाला की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उप निरीक्षक धनंजय को चौकी प्रभारी हररावाला कोतवाली डोईवाला, उप निरीक्षक अर्जुन गोसाई को चौकी प्रभारी पंडितवाडी,ं अजय रावत को थाना बसंत विहार, राकेश पुंडीर को कोतवाली नगर जबकि विक्रम नेगी को चौकी प्रभारी बस अड्डा कोतवाली ऋषिकेश बनाया गया है।