उत्तराखंडः चकबंदी लेखपाल 20 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, विजिलेंस की कार्रवाई

Dehradun News: लक्सर में चकबंदी विभाग में तैनात लेखपाल सुभाष कुमार को विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। वह यह रकम एक पीड़ित से भूमि की सीमा में संशोधन कराने के एवज में मांग रहा था।

जानकारी के अनुसार, सुभाष कुमार वर्तमान में कानूनगो का कार्यभार भी देख रहा है। लक्सर निवासी एक व्यक्ति की भूमि की सीमांकन प्रक्रिया चल रही थी, लेकिन बार-बार चक्कर काटने के बावजूद काम नहीं हो पा रहा था। जब पीड़ित ने लेखपाल से संपर्क किया, तो उसने पहले 40 हजार रुपये की मांग की, बाद में सौदा 20 हजार रुपये में तय हुआ।
पीड़ित रिश्वत नहीं देना चाहता था, इसलिए उसने विजिलेंस विभाग से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई। तय योजना के तहत शुक्रवार को जब पीड़ित सुभाष कुमार को रिश्वत देने गया, तो विजिलेंस की ट्रैप टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया।
विजिलेंस के निदेशक डॉ. वी. मुरुगेशन ने बताया कि आरोपी के घर और कार्यालय में तलाशी ली जा रही है। कुछ दस्तावेज और अन्य सामग्री जब्त की गई है, जिनकी जांच की जा रही है। सुभाष कुमार को शनिवार को स्पेशल विजिलेंस कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस कार्रवाई से चकबंदी कार्यालय सहित राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है।