उत्तराखंडः चकबंदी लेखपाल 20 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, विजिलेंस की कार्रवाई

खबर शेयर करें

Dehradun News: लक्सर में चकबंदी विभाग में तैनात लेखपाल सुभाष कुमार को विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। वह यह रकम एक पीड़ित से भूमि की सीमा में संशोधन कराने के एवज में मांग रहा था।

Ad

जानकारी के अनुसार, सुभाष कुमार वर्तमान में कानूनगो का कार्यभार भी देख रहा है। लक्सर निवासी एक व्यक्ति की भूमि की सीमांकन प्रक्रिया चल रही थी, लेकिन बार-बार चक्कर काटने के बावजूद काम नहीं हो पा रहा था। जब पीड़ित ने लेखपाल से संपर्क किया, तो उसने पहले 40 हजार रुपये की मांग की, बाद में सौदा 20 हजार रुपये में तय हुआ।

पीड़ित रिश्वत नहीं देना चाहता था, इसलिए उसने विजिलेंस विभाग से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई। तय योजना के तहत शुक्रवार को जब पीड़ित सुभाष कुमार को रिश्वत देने गया, तो विजिलेंस की ट्रैप टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: पुलिस ने तेलंगाना के दो संदिग्ध बाबाओं को पकड़ा, शरण देने वाली महिला पर जुर्माना

विजिलेंस के निदेशक डॉ. वी. मुरुगेशन ने बताया कि आरोपी के घर और कार्यालय में तलाशी ली जा रही है। कुछ दस्तावेज और अन्य सामग्री जब्त की गई है, जिनकी जांच की जा रही है। सुभाष कुमार को शनिवार को स्पेशल विजिलेंस कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस कार्रवाई से चकबंदी कार्यालय सहित राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।