उत्तराखंड: कांग्रेस को सरकार का पुतला जलाना पड़ा भारी, NS प्रदेश अध्यक्ष समेत 25 के खिलाफ हुई ये बड़ी कार्यवाही

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News Dehradun: कोरोना काल में पिछली बार की तरह इस बार भी सियासत तेज होने लगी है। इसका ताजा उदाहरण देहरादून में देखने को मिला है। लॉकडाउन में प्रदर्शन कर सरकार का पुतला जलाना कांग्रेस को भारी पड़़ गया। शहर कोतवाली में कोरोना कफ्र्यू के दौरान रैली निकालने व पुतला दहन करने पर एनएसयूआइ के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी सहित 25 कार्यकत्र्‍ताओं के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी में हडक़ंप मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पार्षद प्रत्याशियों में 9 के नामांकन निरस्त, 8 मैदान से हटे

बता दें कि पार्षद आयुष गुप्ता के खिलाफ दर्ज मुकदमे के विरोध में कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस भवन से रैली निकाली थी। इसके बाद एस्लेहाल चौक पर सरकार का पुतला भी फूंक डाला। इस संबंध में शहर कोतवाल एसएस नेगी ने बताया कि राज्य और केंद्र सरकार की तरफ से सभी प्रकार के विरोध प्रदर्शन, जुलूस, धरना आदि पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए रोक लगा रखी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बीजेपी ने बागियों को चेताया, कल तक माने तो ठीक नहीं तो...

इसके बावजूद एनएसयूआइ कार्यकत्र्‍ताओं ने रैली निकालकर सार्वजनिक स्थल पर प्रदर्शन किया। इस दौरान शारीरिक दूरी के नियमों का पालन नहीं किया गया। कई कार्यकर्ता मास्क भी नहीं पहने थे। जिसके बाद पुलिस नेे प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी,प्रियांशु गौड़, सागर पुंडीर, आयुष, अभिषेक डोबरियाल, वासु शर्मा सहित 25 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।