उत्तराखंडः (बधाई)-उत्तराखंड के लिए गौरव का पल, मिश्र में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे अल्मोड़ा के भाई-बहन

खबर शेयर करें

Almora News: हमेशा ही सुर्खियों में रहने वाला उत्तराखंड का अल्मोड़ा जिला एक बार फिर सभी की जुबंा पर है। जन्मेजय तिवारी और नैनीताल उच्च न्यायालय की अधिवक्ता स्निग्धा तिवारी की एक उपलब्धि पर पूरे उत्तराखंड में खुशी की लहर है। अल्मोड़ा निवासी भाई-बहन अ ागामी 6 से 18 नवंबर तक मिस्र के शर्म अल शेख शहर में हो रहे जलवायु परिवर्तन के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः निर्माण के दौरान चौथी मंजिल से गिरे मजदूर, दो की मौत, एक घायल

दोनों युवा भाई-बहन संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क ऑफ क्लाइमेट चेंज कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हो रहे सम्मेलन में भागीदारी करेंगे। स्निग्धा और जन्मेजय उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी व स्व. मंजू तिवारी के पुत्री एवं पुत्र है।

Ad

सम्मेलन में रवाना होने से पहले जन्मेजय और स्निग्धा ने कहा कि सम्मेलन के दौरान भारत और दुनियां के अन्य क्षेत्रों से सम्मेलन में पहुंचने वाले युवाओं के साथ मिलकर इस वैश्विक समस्या के हल की दिशा में आगे बढ़ने के लिए एकजुटता से प्रयास करेंगे। सम्मेलन में भागीदारी करने जा रहे इन युवाओं ने कहा कि इस सम्मेलन में भारत जैसे विकासशील देशों की समस्याओं को भी सामने लाने का प्रयास करेंगे।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।