उत्तराखंड: सीएम धामी की धाकड़ बल्लेबाजी, चंपावत उपचुनाव में क्लीन बोल्ड हुई कांग्रेस

Champawat News: आखिरकार इंतजार के बाद आज चंपावत में हुए उपचुनाव का रिजल्ट आ गया। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाजी मार ली। धामी ने केवल जीत ही दर्ज नहीं की बल्कि कई रिकार्ड भी तोड़ डाले। मुख्यमंत्री घोषित होने के बाद अब तक हुए पांच उपचुनावों में जनता ने सीएम धामी को प्रचंड बहुमत से जिताया है। इस बार के चुनाव में बंपर वोटों से जीते धामी के सामने सबकी जमानत जब्त हो गई है। सीएम धामी ने 55025 मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। चुनाव में ईवीएम से 62898 मत और पोस्टल बैलेट से 1303 वोट पड़े थे।
जिस तरह से चम्पावत विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री धामी ने इतिहास रचा है। उनके सामने अन्य प्रत्याशी जमानत बचाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। उपचुनाव में 61595 लोगों ने मतदान किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी को 58258, कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को 3233 मत मिले।
