उत्तराखंड: सीएम धामी ने टनकपुर को दी सौगात, 48 करोड़ 37 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति

खबर शेयर करें

चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर अपनी विधानसभा क्षेत्र टनकपुर को बड़ी सौगात दी है। उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ मां पूर्णागिरि धाम की यात्रा को वर्षभर सुचारु रूप से संचालित करने की दिशा में मुख्यमंत्री ने बड़ा फैसला लिया है।

टनकपुर तहसील क्षेत्र में मां पूर्णागिरि मार्ग पर स्थित किरोड़ा नाले में अब 480 मीटर लंबे और 120 मीटर स्पान वाले पुल का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए शासन स्तर से 48 करोड़ 37 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

यह पुल लंबे समय से स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं की प्रमुख मांग रहा है। बरसात के मौसम में किरोड़ा नाले के उफान पर आने से मां पूर्णागिरि धाम की यात्रा बाधित हो जाती थी, जिससे हजारों श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। पूर्व में इस नाले को पार करने के दौरान कई जनहानि की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की यह पहल मां पूर्णागिरि मेले को 12 महीने संचालित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम मानी जा रही है। पुल निर्माण के बाद श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित यात्रा सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः(बड़ी खबर)-ठंड के चलते कल नैनीताल जिले के इन क्षेत्रों में बंद रहेगें स्कूल और आंगनबाड़ी

इस परियोजना से न केवल धार्मिक पर्यटन को मजबूती मिलेगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नई गति मिलेगी। यात्रा के बारहमासी संचालन से रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और परिवहन, होटल, व्यापार सहित पर्यटन से जुड़े व्यवसायों को लाभ मिलेगा।

बताया जा रहा है कि टनकपुर नगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नायकगोठ में स्थित किरोड़ा नाले पर पुल निर्माण को लेकर लंबे समय से मांग की जा रही थी। ब्रिज कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (ब्रिडकुल), हल्द्वानी इकाई द्वारा प्रस्तुत डीपीआर के परीक्षण के बाद शासन ने इस परियोजना को मंजूरी दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)-पुलिस ने बरामद किये 206 खोए मोबाइल, लोगों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

वहीं, चंपावत जिलाधिकारी मनीष कुमार ने इस स्वीकृति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पुल निर्माण से टनकपुर नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन और अधिक सुगम होगा तथा श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।