उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा में 213 फीट राष्ट्रीय ध्वज का किया शिलान्यास

खबर शेयर करें

Khatima News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को कंजाबाग तिराहे, खटीमा में स्थापित किए जा रहे 213 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज का विधिवत भूमिपूजन कर शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर कहा कि यह राष्ट्रीय ध्वज हमारे देश की एकता, अखंडता और शौर्य का प्रतीक है। उन्होंने कहा यह ध्वज यहां खड़ा होगा और हर नागरिक को देशभक्ति की भावना से प्रेरित करेगा, विशेष रूप से यह युवाओं के दिलों में देशभक्ति की प्रेरणा प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री ने इस परियोजना के महत्व को बताते हुए कहा कि यह खटीमा क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है और यहां आने वाले समय में पर्यटकों के आकर्षण का केद्र बनेगा।

Ad

इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से इस कार्य को निर्धारित समय पर गुणवत्तायुक्त पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने खटीमा क्षेत्र में विकास की दिशा में अधिकारियों को और भी अधिक कार्य करने के भी निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: महिला के इश्क में दीवाना हुआ मोबाइल वाला, कोतवाली तक पहुंचा प्यार का मामला

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सौरभ बहुगुणा, सांसद अजय भट्ट, लेफ्टि. जनरल संदीप जैन, मेयर रुद्रपुर विकास शर्मा, काशीपुर दीपक बाली, हल्द्वानी गजराज बिष्ट, दर्जा राज्यमंत्री डां अनिल कपूर डब्बू, विनय रुहेला, विधायक शिव अरोड़ा, त्रिलोक सिंह चीमा, गोपाल सिंह राणा, सुरेश गड़िया, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज पाल, कमल जिंदल, अध्यक्ष नगर पालिका रमेश चंद्र जोशी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।