उत्तराखंडः काल बनकर दौड़ी चंडीगढ़ नंबर की कार ने राहगीरों को रौंदा, चार की मौत

खबर शेयर करें

Dehradun News: देहरादून के राजपुर रोड पर बुधवार रात एक तेज रफ्तार लग्जरी कार ने सड़क किनारे चल रहे चार मजदूरों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक गाड़ी रोकने के बजाय कुछ दूरी पर खड़े एक स्कूटर को टक्कर मारकर फरार हो गया। स्कूटर पर बैठे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। कार चंडीगढ़ नंबर की बताई जा रही है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। हादसा राजपुर और साईं मंदिर के बीच करीब सवा आठ बजे हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- 11 मार्च से शुरु हो रही UK04 की नई सीरीज, ऐसे करें बुकिंग

मृतकों और घायलों की पहचान

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मृतकों में अयोध्या के लौटी सरैया गांव निवासी मंशा राम (पुत्र रामबहादुर) और रंजीत शामिल हैं। बाकी दो मृतकों की पहचान की जा रही है। ये सभी कांठ बंगला बस्ती में रह रहे थे और शिवम नाम के ठेकेदार के अधीन मजदूरी व राजमिस्त्री का काम कर रहे थे। हादसे के समय वे काम खत्म कर अपने घर लौट रहे थे।

Ad

घायलों में हरदोई के अजीजपुर गांव निवासी धनीराम (पुत्र राजकुमार) और बिहार के मोहम्मद शाकिब (पुत्र मोहम्मद जाहिर) शामिल हैं। धनीराम सब्जी का ठेला लगाता है, जबकि शाकिब उत्तरांचल हॉस्पिटल का कर्मचारी है। हादसे के वक्त वे स्कूटर पर बैठकर बात कर रहे थे। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि घटना के बाद से ही शहरभर में बैरिकेडिंग कर दी गई है और पुलिस की कई टीमें आरोपी चालक की तलाश में जुटी हैं। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है ताकि आरोपी का पता लगाया जा सके।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।